करोड़ों की हुंडी, बेनामी संपत्ति मिली कैश व पांच करोड़ के आभूषण जब्त

करोड़ों की हुंडी, बेनामी संपत्ति मिली कैश व पांच करोड़ के आभूषण जब्त

ग्वालियर। शहर के सबसे बड़े हुंडी व सराफा कारोबारी मेहता ब्रदर्स की पांच फर्म व अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की तीन दिन से चल रही कार्रवाई शनिवार देर शाम पूरी हो गई। कार्रवाई में विभाग के अधिकारियों को करोड़ों के अवैध कारोबार सहित प्रोपर्टी एवं टैक्स चोरी कर आभूषण के कारोबार के सबूत मिले। आयकर अधिकारियों ने बताया कि मेहता कारोबारियों के यहां एक करोड़ रुपए से अधिक का कैश, लॉकर से पांच करोड़ रुपए के आभूषण मिले, उन्हें जब्त कर लिया हैं।

प्रारंभिक तौर पर 60 करोड़ से अधिक हुंडी के साथ ही शहर के अन्य कारोबारियों के दो नंबर की रकम इनके यहां लगाने के सबूत भी मिले हैं। इनमें राहुल ज्वैलर्स, जैना ज्वैलर्स सहित कई अन्य प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। बेनामी आय के दस्तावेज हासिल हुए हैं। उनकी जांच के साथ आगे की कार्रवाई आॅफिस से की जाएगी। कार्रवाई ग्वालियर की टीम ने की, भोपाल की टीम ने सहयोग किया।

दो साल ने नहीं भरा रिटर्न : अजय मेहता, संजय मेहता टैक्स चोरी के लिए घर की महिलाओं का नाम यूज करते थे। साथ ही दो साल से रिटर्न फाइल नहीं किया गया और नई-नई फर्म खोलकर बिना टैक्स जमा किए कारोबार हो रहे थे।