पुलिस से गुंडई : थानेदार को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, एचएस सहित तीन पर एफआईआर
ग्वालियर। पुलिस के लिस्टेड हिस्ट्रीशीटर ने थाने के स्टाफ से ही गुंडई कर डाली। बदमाशों की हिम्मत तो देखो उसने यूनिफॉर्म पहने थानेदार को पहले धमकाया और फिर वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। मामला मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित पुलिस चौकी के पास का है जहां चौकी प्रभारी ने बदमाश की कार को चेकिंग के लिए रोका, कार रोकते ही बदमाश ने कुचलकर हत्या की धमकी दी। जिसके बाद सड़क पर मजमा लगता देख बदमाश और उसके साथी मौके से भाग निकले। मुरार अंतर्गत आने वाले बड़ागांव में पुलिस की एक चौकी है, जिसके प्रभारी उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह कुशवाह हैं। गुरुवार को उन्हें हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों में शामिल बदमाश के बगैर नंबर की काली स्कॉर्पियो से आने की सूचना मिली थी।
इस सूचना में गाड़ी के अंदर हथियार होने का इनपुट था, जिस पर चौकी प्रभारी थानेदार ने आरक्षक सुनील लोधी, नरेश भोज और एफआरवी बड़ागांव को बुलाया और पुलिस टीम के साथ बदमाश की तलाश में वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी बीच संदेही की कार बड़ागांव पुल के पास आती दिखाई दी तो पुलिस अलर्ट हो गई और कार रोकने के लिए इशारा किया तो वाहन सवार ने अपना वाहन काफी पीछे रोका और पुलिस कर्मियों को धमकी दी की अगर उसे रोकने की कोशिश की तो वह उन्हें गाड़ी से कुचल देगा। पुलिस हरकत में आती उससे पहले ही एक और स्कॉर्पियो मौके पर आ गई। इसी बीच काली स्कॉर्पियो में बैठा हिस्ट्रीशीटर मौका पाकर वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हिस्ट्रीशीटर ने धमकाया, साथियों ने अड़ाई गाड़ी
एक गाड़ी रोकने की प्लानिंग में अलर्ट खड़ी पुलिस ने जैसे ही काले रंग की स्कॉर्पियो को रोका तो उसमें बैठे बदमाश सतीश ने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस उसकी तरफ बढ़ पाती कि इसी बीच दूसरी स्कॉर्पियो में सवार कान्हा यादव व राजेश यादव ने पुलिस वैन के सामने गाड़ी अड़ा दी। तभी मौका पाकर सतीश गाड़ी भगा ले गया।
बड़ागांव क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने पुलिस से अभद्रता कर चेकिंग में बाधा डाली थी, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास कर दिए हैं। मदन मोहन मालवीय,टीआई मुरार