गृहमंत्री शाह आज भोपाल में पेश करेंगे मप्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड
ग्वालियर में करेंगे कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन
भोपाल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में शिवराज सरकार के साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। रिपोर्ट कार्ड को गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है। केंद्रीय मंत्री शाह दोपहर साढ़े 12 बजे कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ग्वालियर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन करने रवाना हो जाएंगे। भाजपा कार्यसमिति का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के बाद वह पिन्टो पार्क गायत्री नगर, ग्वालियर में संपर्क अभियान में भाग लेंगे। शाम 5:50 बजे होटल आदित्याद में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद पौने आठ बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। मप्र में भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने दो दिन पहले ही 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सभी को चौंका दिया है। चुनाव की कमान केंद्रीय मंत्री शाह ने संभाल कर अलग-अलग केंद्रीय नेताओं को जवाबदारियां बांट दी हैं। चुनाव के काउंटडाउन के साथ ही प्रदेश की सियासत भी गरमा रही है। शाह अब तक तीन बार प्रदेश के दौरे कर चुके हैं। दो बार भोपाल और एक मर्तबा इंदौर में चुनावी रणनीति के संदर्भ में बड़ी बैठकें हो चुकी हैं। नो μलाइंग जोन घोषित: केंद्रीय गृहमंत्री शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस ने कुशभाऊ सभागार के आसपास तीन किमी क्षेत्र को नो μलाइंग जोन घोषित किया है। दूसरी सूची विधायकों की रिपोर्ट के बाद : भाजपा ने इस बार रणनीति के तहत हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करने का निर्णय लिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 55-60 प्रत्याशियों की दूसरी सूची 10-12 सितंबर तक जारी होने की संभावना है। इस बीच भाजपा हाईकमान को 4 राज्यों के 230 विधायकों की हर सीट के बारे में गोपनीय रिपोर्ट भी प्राप्त हो जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर भाजपा की रणनीति बनेगी।