होलकर स्टेडियम मेजबानी के लिए तैयार

इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश की आशंका

होलकर स्टेडियम मेजबानी के लिए तैयार

इंदौर। आगामी 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके कारण मप्र क्रिकेट संगठन ने पिच को कवर करने के विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए मैदान को तैयार कर लिया गया है। ये होलकर स्टेडियम में 7वां वनडे मैच होगा। मौसम विभाग ने मैच वाले दिन इंदौर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मैच के लिए 9 सितंबर से ऑनलाइन टिकट बेचे जाएंगे।

स्टेडियम की खराब पिच को मिले थे 3 डी-मेरिट पॉइंट

इसी वर्ष मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। महज सवा दो दिन में ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को मैच हरा दिया था। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों की दरकार थी, जो उसने पहले सेशन में ही बना लिए थे। तब पिच को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे। आखिरकार मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने पिच को 3 डी-मेरिट पॉइंट दिए थे। वह कलंक आज भी बरकरार है।