हाई वोल्टेज साउंड, रॉक बैंड और रेन डांस पर सेलिब्रेट होगी होली पार्टी

हाई वोल्टेज साउंड, रॉक बैंड और रेन डांस पर सेलिब्रेट होगी होली पार्टी

 रंगों के त्योहर के लिए शहर में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में अलग-अलग थीम पर इवेंट आॅर्गनाइजर शहर के अलग-अलग जगहों पर होली पार्टी को सेलिब्रेट करने वाले है। वहीं भोपाल के युवाओं के लिए होली पार्टी को खास बनाने के लिए रिसॉर्ट और फॉर्म हाउस पूरी तरह तैयार हो गए है। शहर में लगभग 100 से अधिक जगहों पर होली सेलिबे्रशन होने वाला है। होली पार्टी में डीजे, रॉक बैंड, डांस परफॉर्मेंस के साथ ही पूल पार्टी, रेन डांस यूथ कर सकेंगे। साथ ही कल्चरल इवेंट का आयोजन भी किया जा रहा है।

पारंपरिक व्यंजनों का उठाएंगे लुत्फ

बावरे मुसाफिर के अर्पित शर्मा ने बताया कि यह यूथ आॅरिएंटेड पार्टी का आयोजन नंदन रिसॉर्ट में किया जा रहा है। इसमें 16 से 32 साल के यूथ ही पार्टीसिपेट कर सकेंगे। इसमें रेन डांस और स्वीमिंग में लोग डांस का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही होली के पारंपरिक व्यंजन का स्वाद भी मिलेगा। वहीं इवेंट में व्हाइट ड्रेस कोड है। स्पेशल म्यूजिक इंस्ट्रमेंट परकशन की परफॉर्मेंस पार्टी को और भी मजेदार बनाएगी।

डीजे, ढोल और बैंड की पर युवा थिरकेंग

टैरेफिक जैमिंग के दर्पण सिंह और सौरव ने बताया कि अरेरा फॉर्म में होली कार्निवाल का आयोजन करने जा रहे हैं। इस मेगा इवेंट में शहर के करीब डेढ़ हजार यूथ एक साथ होली खेलेंगे। इवेंट में म्यूजिक सबसे खास रहने वाला है। यहां 5 डीजे, पंजाबी ढोल और रॉक बैंड पर युवा थिरकेंगे नजर आएंगे। साथ ही रेन डांस, गुलाल और वॉटर स्पलेशर से यूथ होली का फेस्टिवल एंजॉय करेंगे।

होली के लिए स्पेशल डेकोरेशन

वॉटर विले के संचालक चेतन ने बताया कि होली फेस्ट पर युवा डांस के साथ होली को एंजॉय करने वाले हैं। इसके लिए हमने अलग से डांस μलोर तैयार किया है। साथ ही डेकोरेशन भी होली थीम पर ही किया है। इस दौरान युवा कलरफुल फायरवर्क का नया एक्सपीरियंस ले सकेंगे। साथ ही इस दौरान कल्चरल डांस परफार्मेंस भी होंगी, जिससे लोगों को मॉर्डन और ट्रेडिशनल फेस्ट का एक्सपीरियंस होगा।