वर्षों से नहीं किया होली मिलन, पैसा जोड़कर कराया दो बेटियों का नि:शुल्क शाही विवाह
इंदौर। इंसान अपनी खुशियों का कुछ हिस्सा किसी के नाम कर दे, ऐसा वास्तविक जीवन में कम ही नजर आता है, लेकिन विजयनगर क्षेत्र की खंडेलवाल वैश्य समिति समाज के लिए मिसाल है, जिसने सालों से होली मिलन नहीं किया, पैसा जोड़ा और बेटियों का विवाह कराया। इस बार दो बेटियों का शाही तरीके से गाजे-बाजे के साथ विवाह कराया। सबसे बड़ी बात जिन बेटियों का विवाह हुआ, उन्हें यह तक पता नहीं कि परिवार ने इतने भव्य तरीके से कैसे आयोजन किया।
इस हकीकत को मूर्तरूप दिया है विजयनगर क्षेत्र की खंडेलवाल वैश्य समिति ने। इस बार दो बेटियों का शाही विवाह भंडारी रिसोर्ट कनाड़िया रोड पर हुआ, जिसमें सुबह गणेश पूजन, चाकभात फिर हल्दी प्रोग्राम हुआ और शाम को भव्य बरात निकाली गई। दोनों जोड़ों के लिए अलग-अलग मंडप थे, जहां फेरे हुए। रिसेप्शन में समाज के सौ-पचास नहीं, करीब 1500 मेहमान शामिल हुए।
खर्च वहन करती है समिति- शाही विवाह जैसे आयोजन में जो भी राशि खर्च होती है, उसकी व्यवस्था विजयनगर की कमेटी खुद ही वहन करती है। खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की भाषणबाजी, नेतागिरी नहीं होती है। बेटियों को यही लगता है कि परिवार ही उनका शाही विवाह करवा रहा है। इतना ही नहीं, जिन परिवारों के वर-वधू होते हैं, उन तक को यह मालूम नहीं हो पाता कि संस्था का कौन क्या है? वे यहां आते हैं, शादी पूरी हो जाती है और सब हंसी-खुशी विदा हो जाते हैं।
उम्मीद से हजार गुना- विवाह में शामिल परिवार वालों के अनुसार हम यह सोचकर आए थे कि सामूहिक विवाह जैसा कुछ होगा, लेकिन यहां तो शाही विवाह हुआ। उम्मीद से हजार गुना ज्यादा बेहतरीन समारोह हुआ। यह बताते हुए परिवारजन की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े।
सेवाभावी समिति में ये हैं शामिल- निकेश खंडेलवाल, अतुल खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल, अजय गुप्ता, महेश खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल, ओम बनावड़ी, प्रदीप खंडेलवाल, रमेश बडेरा, मनोहर किलकिलया, नंदकिशोर खंडेलवाल, दीपक माली, दीपक भुखमरिया, अमित गुप्ता, गोविंद नानेरिया, प्रतीक खंडेलवाल, दिनेश खंडेलवाल, संजय बड़गोती, अनूप खंडेलवाल, गौरव खंडेलवाल, गिरीश खंडेलवाल, सतीश खंडेलवाल, संदीप मामोड़िया, नारायण खंडेलवाल।