होली-शब-ए-बारात : फ्लैग मार्च कर पुलिस ने दिखाई ताकत, लोगों को सुरक्षा का संदेश

होली-शब-ए-बारात : फ्लैग मार्च कर पुलिस ने दिखाई ताकत, लोगों को सुरक्षा का संदेश

जबलपुर। होली-शब-ए-बारात को देखते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक सौहार्द के वातावरण में कराएं जाने के लिए सोमवार की शाम 7 बजे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रुम से निकाला गया। फ्लैग मार्च में सभी एएसपी, सीएसपी और टीआई स्टाफ के साथ शामिल हुए।

शासकीय वाहनों से फ्लैग मार्च कंट्रोलरुम से शुरू हुआ, जिसके बाद घंटाघर, बड़ी ओमती चौक, करमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुए बड़ा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोडानक्कास, अनवरगंज, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, प्रेमसागर, शीतलामाई, कांचघर चौक, नारायण चौक, झामनदास चौक, चुंगी चौकी, सतपुला, व्हीकल मोड, शोभापुर, मडई, बिलपुरा, सुभाष नगर, झंडाचौक, बडा पत्थर, गांधी चौक, मानेगांव तालाब, मुखर्जी चौक, सेंट ग्रेबियल स्कूल, मस्ताना चौक, मोनी तिराहा, व्हीकल मोड, शोभापुर फाटक, मिल्क स्कीम, अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, गोहलपुर तिराहा, मोतीनाला, मछली मार्केट, मिलौनीगंज, छोटा फुहारा, दमोहनाका, बल्देवबाग, आगा चौक, रानीताल, यादव कॉलोनी, कछपुरा, गौतम जी की मढ़िया, गुलौआ चौक, बीटी तिराहा, गंगा सागर तालाब, शारदा चौक, एलआईसी के सामने से गुप्तेश्वर, बंदरिया तिराहा, गोरखपुर थाने के सामने से, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, कटंगा, बिरमानी पेट्रोल पंप, गणेश चौक, पेंटीनाका, एम्पायर तिराहा, कैरब्ज, पुल न 2, वायएमसीए, हाईकोर्ट चौक, तहसील चौक, घमापुर चौक, लकड़गंज, दर्शन तिराहा से छोटी ओमती चौक, भरतीपुर, बड़ी अ‍ोमती, घंटाघर तक फ्लैग मार्च करते हुए फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

इसी प्रकार एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के नेतृत्व में पाटन संभाग में एसडीओपी पाटन सारिका पांडे के द्वारा अनुभाग के थाना पाटन, कटंगी, शहपुरा, बेलखेडा के तथा सिहोरा संभाग में एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी ने अनुभाग के थाना सिहोरा, मझौली, मझगवां, खितौला, गोसलपुर के थाना प्रभारियों को स्टाफ लेकर फ्लैग मार्च किया गया।

महिला पुलिस ने संभाली यातायात की कमान

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने शहर और देहात के प्रमुख तिराहे और चौराहे पर यातायात व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन किया गया। साथ ही आम नागरिकों को पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट करते हुए नियमों के बारे में जागरुक किया गया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ब्लूम चौक पर यातायात व्यवस्था संभाल रही महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की हौसला अफजाई की और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है। लेकिन इस साल 8 मार्च को होली का त्यौहार होने से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को संचालित किए जाने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत 1 दिवसीय सड़क सुरक्षा जन-जागरुकता दिवस कार्यक्रम महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से 6 मार्च को पुलिस मुख्यायल मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित करने के निर्देश दिए थे।