ट्रेनों में सुरक्षा के लिए हाई अर्लट जारी

ट्रेनों में सुरक्षा के लिए हाई अर्लट जारी

ग्वालियर। ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, सभी जोन को 3 कदम उठाने के आदेश त्योहारों के मौसम में किसी भी हादसे के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को कुछ एहतियात बरतने का निर्देश दिए है। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को अग्नि सुरक्षा अभियान शुरू करने का आदेश दिया है, इसके लिए 3 कदम उठाने को कहा गया है। जिसके तहत रेलवे के सभी संबंधित विभागों को अग्नि सुरक्षा के लिए व्यापक अभियान शुरू करने की सलाह दी गई है। बोर्ड के मुताबिक विभागों को 7 नवंबर तक रेलवे की सभी बोगियों में लगे अग्नि सुरक्षा सिस्टम की अच्छी तरह जांच करनी होगी कि सिस्टम सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं, इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रेलवे पार्सल वैन से कोई कोई ज्वलनशील सामग्री तो नहीं ले जाई जा रही।

ट्रेन के पार्सल वैन की चेकिंग का आदेश: रोलवे बोर्ड ने 14 नवंबर तक सभी ट्रेनों के पार्सल वैन की पूरी तरह जांच करने का आदेश दिया है। 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार है, ऐसे में बोर्ड ये सुनिश्चित करना चाहता है कि रेलवे पार्सल वैन से किसी पटाखे या कोई भी ज्वलनशील सामग्री ना ले जाई जाए।

पूरे नवंबर माह नो रूम की स्थिति रहेगी अधिकांश ट्रेनों में

दीपावली-छठ पूजा के चलते लंबी दूरी हो या प्रादेशिक यात्रा के लिए यात्रियों को अधिकांश गाडियों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। हालात ये है कि टिकट न मिलने की स्थिति पूरे नवंबर माह तक रहने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में रेलवे द्वारा व्यवस्था बनाने के दावों के बाद भी तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहा है। जबलपुर निजामुद्दीन, भोपाल एक्सप्रेस, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल सहित 100 से ज्यादा ट्रेनों में 10 नवंबर तक ज्यादातर श्रेणियों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। तत्काल कोटा भी नाम का है। टिकट बुकिंग एजेंट और दलाल ही इस कोटे पर हावी हैं। उधर दीपावली, छठ पूजा को ध्यान में रख रेलवे ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। यात्रियों की सुरक्षित सफर के लिए भीड़ प्रबंधन, नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली मेन और आनंद विहार टर्मिनल में भीड़भाड़ के दौरान पार्सल बुकिंग और पार्सल आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया है। 11 से 18 नवंबर तक पार्सल की बुकिंग ग्वालियर से नहीं की जाएगी।