हेलो मैडम! आपका पार्सल आया है, ठगों ने निकाला नया तरीका
ग्वालियर। हेलो मैडम आपका पार्सल आया है, लेकिन हमने तो कोई ऑर्डर किया ही नहीं। यह वाक्या आपके साथ भी हो सकता है, कारण है कि ठगों ने डिलेवरी स्कैम के जरिए आमजन को चपत लगाने का एक नया तरीका निकाला है। जिसमें फ्रॉड करने वाले आपको फर्जी पार्सल का लालच देकर अपने जाल में फंसा सकते हैं। इस नए तरीके के उजागर होने पर मध्यप्रदेश पुलिस ने अपने ऑफिशियल पेज से आमजन को सतर्क रहने और ओटीपी ना बताने की एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के महानगरों में इन दिनों बिना ऑर्डर का एक पार्सल आपके घर भेजा जा रहा है।
यह पार्सल कुछ और नहीं बल्कि ठगों द्वारा आमजन को लूटने का एक नया तरीका है। जिसमें डिलेवरी बॉय आपके घर पार्सल लेकर पहुंचेगा और जब आप मना करेंगे की हमने कोई ऑर्डर नहीं किया। तब वह आपको एक कस्टमर केयर नंबर देगा, इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते ही बात करने वाले आपसे एक ओटीपी के जरिए ऑर्डर वापसी का झांसा देंगे। यह ओटीपी बताते ही आपके खाते से रकम कटना शुरू हो जाएगी। ऐसे में आप अपने खाते से बड़ी रकम को खो बैठेंगे। ठगों के इस नए तरीके से बचने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने आमजन को सजग रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही ऐसा होने पर आप फौरन 1930 पर कॉल करके पुलिस की मदद ले सकते हैं।
आपकी सजगता से रूकेगी ठगी
पुलिस ने एडवाइजरी करने के साथ आमजन से सजग रहने की अपील की है। जिस कारण आप तो ठगी का शिकार होने से बचेंगे साथ में ठगी की वारदातों में भी कमी आएगी।
बिना ऑर्डर का पार्सल लेने से बचें
मप्र पुलिस द्वारा आमजन को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए अपने सोशल मीडिया के जरिए आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी ना देना ही फ्रॉड होने से बचने का पहला तरीका है, लेकिन इसके बाद भी यदि आपके साथ ठगों द्वारा ठगी की जाती है तो आप फौरन पुलिस के साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।