शाम को बड़ी बूंदों की तेज बरसात ने किया तरबतर
जबलपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर सहित अंचल के जिलों में जमकर बारिश हुई। हालाकि शहर में शाम को कुछ देर ही बारिश तेज रही बाद में धीमी होकर बंद भी हो गई। करीब आधा घंटा तक ठंडी हवाओं ने भी खासा सिहराया। इसी बीच करीब 2 घंटे बिजली भी गुल रही जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। शाम करीब 6 बजे तेज आंधियों के साथ बड़ी बूंदों से तेज बारिश चालू हो गई जो करीब आधा घंटे बरकरार रही। शहर के आसपास व अंचल में भी यह बारिश देखी गई।
इसके बाद मुख्य क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। तीन पत्ती से सिविक सेंटर की ओर गुल बिजली 2 घंटे बाद आई। नरसिंहपुर में भी इसी बीच 2 घंटे बिजली गुल बताई गई है। बेमौसम की इस बारिश ने जैसी की आशंका थी उन किसानों की कमर तोड़ दी है जिनकी फसलें कटी नहीं थीं। बारिश ने गेहूं को नुकसान पहुंचाया है। हर किसान आसमान की ओर देखकर ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि बारिश न हो।
ऐसा रहा मौसम का मिजाज
सोमवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। आर्द्रता 56प्रतिशत रही। हवाओं की दिशा दक्षिण पूर्वी 5 से 6 किमी प्रतिघंटा रही। बारिश का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 18.5 मिमी बताया गया है। पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज- चमक के साथ बौछार, वज्रपात, ओलावृष्टि के साथ झंझावात व झोंकेदार हवाएं चलेंगी।