इंदौर में देर रात झमाझम बारिश, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, कई शहरों पर कोहरे की चादर
इंदौर। इंदौर सहित समूचे सूबे में ठंड बढ़ गई है। इंदौर में देर रात झमाझम बारिश हुई और उसके बाद चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। यही स्थिति ज्यादातर जिलों में देखने को मिली। इंदौर में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 15.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा था। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 3.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
दतिया में 13 डिग्री
दतिया में 13 डिग्री दर्ज किया गया। उसके बाद शिवपुरी के पपरसमा में 13.1 डिग्री रिकार्ड हुआ। भोपाल में अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री की गिरावट के साथ 23.9 डिग्री रिकार्ड हुआ।
इन शहरों में छाएगा कोहरा
रीवा, सतना, इंदौर, मऊगंज, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, भिंड, मुरैना, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवासी में घना कोहरा छाने का अंदेशा है। छतरपुर, सीहोर और भोपाल में घने से अति घना कोहरा छाने की उम्मीद है। विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो सकती है।