पापुलर फैक्ट्री में कर्मियों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित मनमोहन नगर स्थित पापुलर फैक्ट्री में काम करने वाले एक दर्जन कर्मचारियों की शनिवार दोपहर तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ते ही उन सभी कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मामला फूड पायजनिंग का पता चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। कुछ दिन पहले ही रामपुर स्थित छात्रावास में फूड पायजनिंग का मामला सामने आया था।
गोहलपुर टीआई राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे सूचना मिली कि मनमोहन नगर में स्थित पापुलर फैक्ट्री में काम करने वाले पवन 15 वर्ष, बंटी 16 वर्ष, राज 17 वर्ष, प्रशांत 18 वर्ष, सुजीत 35 वर्ष, विमला 60 वर्ष, भूरा 16 वर्ष, सरीफल खान, शाहिद खान 21 वर्ष, मानिक, चांद मोहम्मद 19 वर्ष और शिवम कश्यप 20 वर्ष की की तबीयत खराब थी और उन सभी के पेट में दर्द हो रहा था। इसमें शिवम कश्यप समेत दो अन्य की हालत गंभीर थी। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां शिवम कश्यप को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
स्वास्थ्य केंद्र ने दी पुलिस को सूचना
सूत्र बताते हैं कि फैक्टरी में फूड पायजनिंग से बीमार हुए मजदूरों और एक मौत की खबर स्वास्थ्य केंद्र ने पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद पुलिस ने फैक्टरी संचालक तुलसी नानकराम केशवानी और उसके बेटे सुमित केशवानी से पूछताछ की। इस दौरान संचालक इस बात से बचते नजर आए कि आखिर इन कर्मचारियों की हालत कैसे बिगड़ी। बिना पीएम कराए दमोह लेकर चले गए थे मामले को दबाने के लिए संचालक ने इन कर्मचारियों को कार्रवाई से बचने की डर दिखाते हुए बिना पीएम कराए कर्मी का शव दमोह ले जाने के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ तो इसका खुलासा मौके पर हुआ। इसके बाद शव को वापस बुलवाकर पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू की गई। मौके पर तहसीलदार समेत फूड इंस्पेक्टरों की टीम भी पहुंची, जिन्होंने जांच कर सेंपल लेकर भोपाल भेजे।