पीटीएस की फायरिंग रेंज में युवक की सिर कटी लाश मिली, धारदार हथियार से की हत्या

पीटीएस की फायरिंग रेंज में युवक की सिर कटी लाश मिली, धारदार हथियार से की हत्या

ग्वालियर। पुलिस ट्रैनिंग स्कूल तिघरा की फायरिंग रेंज सीमा में आज एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। मृतक जींस का पेंट और चौखने की शर्ट पहने हुए मिला, जबकि उसका धड़ बिना सिर के पड़ा हुआ था। सिर कटे शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मृतक के सिर की तलाश में घटना स्थल के आसपास बारीकी से जांच कर रही है। मामला हत्या से जुड़ा है, जिसमें मृतक की पहचान गोल पहाड़िया निवासी 25 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को डैड हाउस में रखवा दिया है, इसके साथ ही पुलिस की एक टीम हत्यारों की तलाश में जुट गई है। बुधवार की दोपहर तिघरा स्थित फायरिंग रेंज से गुजर रहे लोगों को एक युवक की लाश पड़ी दिखी। ग्रामीण लाश के पास पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई, लाश बिना सिर के थी जिसके धड़ से एक हाथ भी गायब था। मौके पर मंजर देख कर ग्रामीण घबरा गए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस भी पहले सन्न रह गई और तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को खबर देकर फिंगर प्रिंट और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद मृतक की शिनाख्ती के लिए पुलिस टीमों ने दो किमी तक सिर की सर्चिंग की लेकिन सिर नहीं मिला। तभी उसकी जेब से पुलिस को दो पर्चियां मिलीं जिनके आधार पर मृतक की पहचान जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी राजा विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा (25) के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा कर इस हत्याकांड में शामिल लोगों का पता लगाने टीमें रवाना कर दी हैं।

सिर कटा और उंगली की चमड़ी गायब

सिर कटी लाश की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक का बिना सिर का धड़ मिला, साथ ही उसके उल्टे हाथ की उंगलियों की चमड़ी गायब मिली। वहीं उसकी जेब से स्मैक के लिए उपयोग किया जाने वाला सिल्वर पाता भी मिला है।

धारदार हथियार से काटा गला

युवक की सिर कटी लाश की फोरेंसिक जांच के लिए एफएसएल प्रभारी डॉ. अखिलेश भार्गव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पड़ताल के दौरान प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए बाल पकड़ कर सिर काटने का होना पता चला है। जिसमें फोरेंसिक टीम को मौके से साक्ष्य के रूप में बाल भी मिले हैं।

इस एंगल पर हत्या की पड़ताल

मृतक राजा विश्वकर्मा की जेब से पड़ताल के दौरान मोबाइल नंबर लिखी दो पर्चियां और स्मैक पीने का सिल्वर पाता मिला है जिसको देखकर पुलिस नशे के विवाद में बदला लेने के लिए प्री प्लांिनग के तहत हत्या करना मान रही है। संभवत: इस हत्या में दो से तीन लोगों के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

पांच दिन से लापता था मृतक

जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाला मृतक राजा विश्वकर्मा पांच दिन से घर से गायब था। मृतक के घर में तीन भाई, मां और बहन है, जिनसे पुलिस अब राजा के हत्यारों की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है।