स्पोर्ट्स फेस्टिवल बंद करने को लेकर विभागाध्यक्ष और विद्यार्थी आमने-सामने
इंदौर। डीएवीवी तक्षशिला स्थित स्कूल ऑफ लॉ में स्पोर्ट्स के इवेंट बंद कराने को लेकर हंगामा हो गया, जिसके चलते विधि विभागाध्यक्ष और विद्यार्थी आमने-सामने हो गए। नाराज विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही कुलपतिडॉ. रेणु जैन भी मौके पर पहुंच गईं। विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग करते हुए कुलपति का घेराव भी किया। उधर, एबीवीपी विद्यार्थियों के समर्थन में उतर आई। छात्रों ने कुलपति के सामने विभाग की कई समस्याएं भी बताईं। विद्यार्थियों ने कुलपति के सामने विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग रखी। छात्र नेता घनश्याम चौहान ने बताया कि कुलपति ने तीन दिन में मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
छात्राओं का आरोप
छात्राओं का आरोप है कि विभागाध्यक्ष आए दिन विद्यार्थियों से गलत व्यवहार करती हैं। साथ ही माता-पिता पर टिप्पणियां करती हैं। आए दिन डी- बार करने की धमकी देती हैं। विभागाध्यक्ष ने स्पोर्ट्स फेस्टिवल बंद करने का बोला, जिस पर उन्होंने कुछ देर और खेल गतिविधियां चलने की बात कही। इससे विभागाध्यक्ष नाराज हो गईं।
आरोप गलत है...
विद्यार्थियों के आरोप गलत हैं। असल में विश्वविद्यालय में सुबह से खेल गतिविधियां चल रही थीं। पास में ही होली के कार्यक्रम के कारण डीजे चल रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से जिन छात्राओं का खेल पूरा हो गया था, केवल उन्हें ही जाने को कहा गया था। हंगामे की स्थिति बने ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। -डॉ. अर्चना रांका, विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ लॉ
समिति बनाकर की जाएगी जांच विद्यार्थियों की कुछ मांगें मानने योग्य नहीं हैं। वैसे मूट कोर्ट जल्द ही शुरू किया जाएगा। पूरे मामले में समिति बनाकर जांच की जाएगी। - डॉ. रेणु जैन, कुलपति डीएवीवी