शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हर्ष फायर में 15 साल के छात्र की मौत
ग्वालियर। चचेरे भाई की शादी में शामिल आए छात्र की हर्ष फायर ने जान ले ली । घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित हरे शिव गार्डन में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मृतक का शव पीएम हाउस भेज दिया है। हर्ष फायर में छात्र की जान लेने वाला आरोपी घटना के बाद फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। देहात आंतरी स्थित चौधरी मोहल्ला निवासी शिवा उर्फ प्रियांशु 15 वर्ष अपने पिता भारत सिंह यादव के साथ जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज हरे शिव मैरिज गार्डन में आया था। अपने चाचा के बेटे अमित की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आया था। रात करीब साढ़े बारह बजे जब टीका का कार्यक्रम चल रहा था। प्रियांशु के पास ही उसका चचेरा भाई राजेश सिंह यादव पुत्र जसवंत यादव निवासी आंतरी खड़ा हुआ था। टीका होते ही रिश्तेदार राजेश यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किए। जिसमें एक गोली प्रियांशु के पेट में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन विश्वास नहीं होने छात्र को लेकर जेएएच पहुंचे, जहां उसे पेट में गोली लगने से मृत घोषित कर शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है।
गार्डन में पसरा सन्नाटा
रात 12 बजे तक शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था। हर तरफ खुशियों के रंग बिखरे थे। चचेरे भाई की शादी की खुशी में 15 साल का प्रियांशु बारात में नाचते हुए मैरिज गार्डन पहुंचा था। रात 12.30 बजे के करीब दरवाजे पर टीका की रस्म चल रही थी और जैसे ही गोली दूल्हे के भाई को लगी, मैरिज गार्डन में सन्नाटा पसर गया और माहौल मातम में बदल गया।
इससे पहले भी जा चुकी हैं जान
हर्ष फायर से मौत का यह पहला मामला नहीं है। साल 2018 में ग्वालियर थाना क्षेत्र के सोड़ा का कुआं पर मामा की शादी में शामिल होने आई आठ वर्षीय शेजल जादौन की भी हर्ष फायर में जान गई थी और इसी तरह कई अन्य हादसे हो चुके हैं।