हाथ से लिखी पर्ची, गाइड के पेज लाए छात्र, नकल प्रकरण बने
ग्वालियर। जेयू की बीएड फर्स्ट सेम सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा में नकल करने के लिए छात्र-छात्राएं हाथ से बनी पर्ची और गाइड के पेज लेकर आए थे, लेकिन वीक्षकों की नजर से नहीं बच आए और पकड़े गए। छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बनाकर पेपर हल करने के लिए नई कॉपी दी गई। छात्रों ने नकल केस नहीं बनाने के लिए मिन्नतें कीं, लेकिन प्रकरण बनाए गए। परीक्षा भवन में दो, एमएलबी कॉलेज में तीन, साइंस कॉलेज में एक नकल प्रकरण बना। परीक्षा में 16 हजार छात्र शामिल होना थे, लेकिन कई अनुपस्थित रहे। विवि ने परीक्षा के लिए शहर में 16 केंद्र बनाए थे, जिनमें से 4 जेयू में थे। परीक्षा में कई छात्र अनुपस्थित रहे। पहले दिन चाइल्ड एंड ग्रोइंग अप विषय का पेपर था।
पेपर छूटने पर परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचे
बीएड का पेपर छूटने पर छात्र-छात्राएं रोते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके शर्मा के पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पेपर नहीं दे पाए तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। अब सप्लीमेंट्री एग्जाम देना। कुछ छात्र कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने लौटा दिया।
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
परीक्षा भवन, टूरिज्म डिपार्टमेंट, फार्मेसी डिपार्टमेंट, लॉ डिपार्टमेंट जेयू, एमएलबी कॉलेज, साइंस कॉलेज, पीजी कॉलेज एजुकेशन, जेसी मिल कॉलेज, भगवत सहाय कॉलेज, महाराजा मानसिंह कॉलेज, वीरांगना झलकारी बाई कॉलेज, माधव कॉलेज, पीजीव्ही कॉलेज, वीआरजी कॉलेज, एसएलपी कॉलेज, वृंदा सहाय कॉलेज डबरा।
बड़ी परीक्षा थी, लेकिन एक ही फ़्लाइंग गई
बीएड की बड़ी परीक्षा होने के बाद भी विवि ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए शहर और अंचल में भेजने के लिए दो, तीन फ़्लाइंग स्क्वॉड भेजना थी, लेकिन सिर्फ एक फ़्लाइंग मुरैना गई। फ़्लाइंग जेयू के परीक्षा भवन होने के बाद पीजी कॉलेज, लॉ कॉलेज, आरवीएस कॉलेज गई, लेकिन नकल केस प्रकरण नहीं बने। दोपहर 2 से 5 बजे की पाली में हुई स्रातक फर्स्ट ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा में फ़्लाइंग नहीं गई।
बीएड परीक्षा में छात्र नकल करने के लिए हाथ से लिखी पर्ची, गाइड के पेज लाए थे। छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बनाए गए। डॉ. गणेश दुबे,केंद्राध्यक्ष परीक्षा भवन