प्राथमिक-माध्यमिक परीक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित
जबलपुर। विधानसभा चुनावों का असर परीक्षा पर भी हुआ है। चुनाव के मद्देनजर पूर्व से घोषित माध्यमिक विद्यालय की अर्धवार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया हैं। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के नवीन टाइम टेबल की घोषणा बाद में की जाएगी। दरअसल, मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों में चौथी से आठवीं तक की छमाही परीक्षाएं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 6 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित होनी थी। परीक्षा स्थगन से उन विद्यार्थियों के चेहरे उतर गए हैं, जिन्होंने परीक्षा की अच्छी तैयारी कर रखी थी। वहीं वे विद्याथी खुश हैं, जिनकी तैयारी नहीं थी।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि विधानसभा चुनाव के कारण छमाही परीक्षा को निरस्त किया गया है। अभी तक नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के तहत जल्द नई टाइम टेबल की घोषणा की जाएगी। वहीं अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में छमाही परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के कारण मुख्य परीक्षाओं पर भी असर पड़ेगा। संभव है कि लोकसभा चुनाव के ऐलान के संभावित कार्यक्रम के पहले ही परीक्षाएं करा लीं जाएं।
परिणाम में होगा विलंब
17 नवंबर को मतदान के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 17 नवंबर को मतदान होने के साथ ही तीन दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इसके बाद सरकार के गठन सहित अन्य गतिविधियों को देखते हुए दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में छात्रों को तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया हैं।
स्कूली छात्रों को नवंबर में मिलेगा लंबा अवकाश
त्यौहारों का मौसम हो और बच्चे स्कूल से छुट्टी न लें, ऐसा बहुत ही कम मुमकिन है। लेकिन अगर सरकार ही छुट्टियां घोषित कर दे तो फिर बच्चों की मौज है। सरकारी छुट्टी होने पर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता वहीं पैरेंट्स भी इस फिक्र से मुक्त हो जाते हैं कि बार बार छुट्टी का आवेदन देना पड़ेगा। इस तरह बच्चों को भी न तो स्कूल में एप्लीकेशन देने मुसीबत होती है न ही घर पर बहाने बनाने की झंझट। अब होती है तो सिर्फ और सिर्फ मस्ती। नवंबर के महीने में जहां दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे कई बड़े पर्व आएंगे जिनमें सरकार की तरफ से घोषित छुट्टियां दी जाती हैं। इसके अलावा गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और गुरु नानक जयंती पर भी सरकारी छुट्टियां दी जाएंगी। कुल मिलाकर नवंबर महीने में बात करें और त्योहारों की छुट्टियों की तो यह कुल 6 छुट्टियां होंगी। इनमें 11 नवंबर छोटी दिवाली, 12 नवंबर दिवाली, 13 नवंबर गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर भाई दूज और 19 नवंबर को छठ पूजा का घोषित अवकाश रहेगा। इसके अलावा 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर भी घोषित अवकाश रहेगा।