कोलार में गिरे ओले, मप्र में कई जगह तेज बारिश से गिरा तापमान
भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर एक बार मौसम ने करवट बदली है। सोमवार दोपहर बाद राजधानी के कोलार क्षेत्र में बारिश के साथ ही 15-20 मिनट तक ओले भी गिरे। कोलार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर 3:00 बजे के बाद बारिश के साथ गिरे ओलों से मौसम में ठंडक आ गई। भोपाल में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। बारिश किसानों के लिए लाभप्रद मानी जा रही है। वहीं, अशोकनगर, खंडवा, नर्मदापुरम, जबलपुर में भी बारिश दर्ज की गई। अशोकनगर में एक घंटा तेज बारिश से सड़कें तरबतर हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से प्रदेश में मौसम फिर बदल रहा है। अगले 24 घंटों में 29 जिलों में बारिश की संभावना है।
दिन का तापमान लुढ़का: भोपाल में दो दिनों से मौसम में आए बदलाव से सोमवार को दिन का तापमान 3 डिग्री गिर गया। रविवार को दर्ज हुआ 35.7 डिग्री पारा सोमवार को 32.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इधर, रात गर्म हो गई, जिससे न्यूनतम पारा 1.3 डिग्री सेल्सियस उछल गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री था, जो सोमवार को 22.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश : मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि राजधानी समेत सूबे में मौसम में आया ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से है। भोपाल सहित ग्वालियर, उज्जैन समेत 29 जिलों में बारिश का अंदेशा है। बारिश का दौर थमने के बाद ठंड बढ़ना शुरू हो जाएगी। अक्टूबर के अंत में रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
नर्मदापुरम में शाम को तेज बारिश: नर्मदापुरम में शाम 6:00 बजे के बाद तेज बारिश होने लगी। इसके अलावा अशोकनगर, खंडवा, शाजापुर, खरगोन और जबलपुर के आसपास तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत 29 जिलों में मंगलवार को बारिश होने का अनुमान जताया है। इससे पहले रविवार को छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश हुई थी।
जबलपुर में बिजली गिरने से महिला झुलसी: महाकोशल-विंध्य में मौसम का मिजाज बदल गया है। सतना शहर में आधे घंटे तेज बारिश हुई। जबलपुर के अमरपाटन में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला झुलस गई।
यहां हो सकती है बारिश: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, गुना, दमोह, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर और सतना जिलों में मंगलवार को बारिश की संभावना है।