मोबाइल से बात व नशे में गाड़ी चलाने में ग्वालियर, तेज गति व रेड लाइट जंप में इंदौर आगे

मोबाइल से बात व नशे में गाड़ी चलाने में ग्वालियर, तेज गति व रेड लाइट जंप में इंदौर आगे

ग्वालियर। परिवहन विभाग ने तेज गति, रेड लाइट जंप, शराब पीकर गाड़ी और ओवरलोडिंग के मामले में प्रदेश के 1253 (दो पहिया 767, चार पहिया 483) लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किए हैं। तेज गति, रेड लाइट जंप करने में इंदौर तो शराब पीकर और मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने में ग्वालियरवासी टॉप पर हैं।

इंदौर में 532 और ग्वालियर के 149 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई 1 जनवरी से 31 मार्च 2024 तक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों की रिपोर्ट के आधार पर की है। परिवहन विभाग ने 1253 वाहन चालकों के डीएल सस्पेंड कर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति को भेजी है।

केंद्रीय मोटरयान नियमों का पालन नहीं करने पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2024 तक प्रदेश भर के 1253 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति को भेज दी गई है। -उमेश जोगा, अपर परिवहन आयुक्त म.प्र.