ग्वालियर व्यापार मेला: मुख्यमंत्री कर सकते हैं आरटीओ छूट की घोषणा
ग्वालियर। ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ भले ही 25 दिसंबर को न हो, लेकिन प्राधिकरण द्वारा सोमवार से मेला सैलानियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी मेला पूरा लगा नहीं हैं मेले का पूरा मामला वाहनों की खरीद पर छूट पर अटका हुआ है, मेला का शुभारंभ कार्यक्रम भी आगे के लिए टल गया है। कारोबारियों को उम्मीद है कि 25 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव की ग्वालियर की प्रस्तावित यात्रा है , इसी दौरान सीएम मेले में वाहनों की खरीद पर आरटीओ रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी की छूट का घोषणा कर व्यापारियों को सौगात दे सकते हैं।
पिछले कई दिनों मेले की छूट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं हुई है। गत वर्ष की बात की जाए तो मेले में वाहनों की छूट मिलने के कारण रिकार्ड 1500 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। इसके साथ ही मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसबी सिंह एडिशनल डायरेक्टर भी मेला प्राधिकरण के ऑफिस पहुंचे और उन्होंने मेला का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए इसके साथ ही मेले में आने वाले निशक्तजन परेशान नहीं होना चाहिए उनके लिए सभी व्यवस्था होनी चाहिए।
150 से 1500 करोड़ तक पहुंचा व्यापार
मेले के कारोबार में ऑटोमोबाइल सेक्टर का महत्वपूर्ण स्थान रहता है यही वजह है वाहनों की छूट मिलने की वजह से यह कारोबार 1500 करोड़ तक गत वर्ष पहुंचा। साल 2002-03 के बाद सेल्स टैक्स छूट बंद होने की वजह से मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर लगना बंद हो गया था और फिर 2008 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने रोड़ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी तो वाहन कारोबारी मेले में पहुंचे, लेकिन उसके बाद सरकार ने यह छूट बंद कर दी थी।