ईश्वर का बोध कराने वाला तत्वज्ञानी ही होता है गुरु
जबलपुर। भटौली ग्राम स्थित श्री सिद्ध शक्तिपीठ कालीधाम कालीघाट गौरीघाट में महामृत्युंजय महायज्ञ-शिवपुराण के 7वें दिवस पर कथा स्थल में व्यास पीठ से द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने भगवान को जानना है तो गुरु की खोज करिये गुरु ही ऐसा तत्वज्ञानी होता है जो भगवान का बोध कराता है। असल- नकल अनादि काल से चले आ रहे है नकली गुरु संसार से पार नहीं लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशास्त्र में एक मात्रा की भी छेड़छाड़ स्वीकार नहीं है विधि का पालन करना चाहिए। सोमवार को पंचखंड द्वादश पीठाधीशवर दंडी स्वामी कालिकानंद सरस्वती, स्वामी प्यारेनंद एवं डॉ. स्वामी राधेचैतन्य महाराज द्वारा माँ काली का पूजन किया गया एवं यज्ञ की पूर्णाहूति सम्पन्न कराई गई एवं जबलपुर साधु मंडल का ऋषि पूजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. नरसिंहदास ने बताया कि संस्कारधानी में ऋषि पूजन, वृद्ध पूजन, किन्नर पूजन, गौ-पूजन की शुरूआत दंडी स्वामी कालिकानंद सरस्वती द्वारा की गई।
कथा में विशिष्ट रूप से कालीधाम परिवार के शिष्य यज्ञ प्रभारी महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगम अध्यक्ष, रिकुंज विज, डॉ. पवन स्थापक, राममूर्ति मिश्रा, सूरज त्रिपाठी, संदीप जैन, विजय यादव, विक्रम परमार, कुलदेव मिश्रा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। धार्मिक अनुष्ठान में अध्यक्ष प्रदीप चौहान, उपाध्यक्ष श्रीराम खत्री, सुशील सोनी, डीओपी राव, सचिव रघुवीर श्रीवास, मनीष अग्रवाल, सह सचिव नारायण बृजवानी, प्रभात दुबे, उमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष भैयाराम अवस्थी, अशोक तिवारी, सुभाष डागा, मीडिया प्रभारी अनिल उसरेठे, मेला प्रभारी जितेन्द्र अवस्थी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
शक्तिपीठ काली मठ में माँ काली का 48 वां प्राकट्योत्सव आज
श्री सिद्ध शक्तिपीठ काली मठ मदन महल आमनपुर में माँ निरंकार काली माँ का 48 वां प्रकोटत्सव 12 दिसम्बर को मनाया जाएगा। इसमें टायटेनिक क्लब रानीपुर द्वारा विशाल शोभायात्रा, चलित झांकियां और जन्म मेदनी के साथ माँ को 251 किलो का केक अर्पित किया जाएगा। सुबह प्रात: माँ काली का अभिषेक षोडोप्चार विधि से किया जाएगा। दुर्गासप्तसती का पाठ चार विद्वानों द्वारा किया जाएगा एवं रात्रि 12 बजे आकाशीय झूला आरती होगी। उक्ताश्य की जानकारी काली मठ के महंत चंद्रशेखरानंद, भैयाराम अवस्थी, मुकेश तिवारी, अनिल सराठे, बब्लू, दुर्गेश श्रीवास, अमित तिवारी, योगी तिवारी, पूरन राजपूत, राकेश पांडे, अजय ग्रोवर, नंद किशोर स्वामी ने दी है।