सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को मिल सकता है मौका

सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को मिल सकता है मौका

जबलपुर। जिले में संचालित 10 सीएम राइज स्कूल विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इस कमी को दूर करने के लिए सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को मौका मिल सकता है। खास बात ये है कि जिस विषय में शिक्षक अनिवार्य होंगे, इसके लिए स्कूल प्राचार्य प्रस्ताव भेजकर नियुक्त कर सकते हैं।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति गेस्ट टीचर मैनेजमेंट प्रणाली (जीएफएमएस) से किया जाएगा। वहीं पोर्टल से नियुक्ति में आ रही समस्या को देखते हुए विभाग के जिला संयोजक की देख-रेख में समिति बनाई जाएगी, जो नियुक्तिकी प्रक्रिया पूरी करेगी। गौरतलब है शासकीय स्कूलों में जाने के लिए पहले तो शिक्षकों के बीच कॉम्पटीशन चल रहा था।

इस वर्ष स्कूलों के खराब परिणाम के बाद एक तरफ शिक्षकों की सीएम राइज स्कूलों के प्रति रुचि खत्म हो गई है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षा विभाग विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। खास बात ये है कि इन स्कूलों में विश्व स्तरीय सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा था और अब यहां अतिथि शिक्षकों की भर्ती की नौबत आ पड़ी।

बताया जा रहा है कि जिले के सीएम राईज स्कूलों में सैकड़ों शिक्षकों के पद खाली हैं। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना अभी तक सार्वजनिक नहीं की है, जबकि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति इसी माह में की जानी थी।

शिक्षा विभाग की गाइड लाइन के अनुसार अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जा सकती है। इसके लिए स्कूल प्राचार्य प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग को अनुशंसा भेज सकते हैं। -घनश्याम सोनी, डीईओ जबलपुर