गुरु नानकदेव के 554वें प्रकाश पर्व पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

गुरु नानकदेव के 554वें प्रकाश पर्व पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

इंदौर। श्री गुरु नानकदेव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व पर हर वर्ष की तरह इस साल भी भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए। बता दें कि यह जुलूस शहर के गुरुद्वारा इमली साहिब, गुरु नानक चौक से निकाला गया, जहां सिख समाज के सभी शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक संगठनों ने इसमें भाग लिया। सभी कार्यक्रम जीरो वेस्ट की तर्ज पर आयोजित हुए। ऐतिहासिक गुरुद्वारा इमली साहिब से एक विशाल नगर कीर्तन राऊ, बेटमा साहिब एवं शहर के सभी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर राजवाड़ा, शास्त्री ब्रिज, रीगल तिराहा, आरएनटी मार्ग से पटेल ब्रिज, जवाहर मार्ग रोड से होकर वापस गुरुद्वारा इमली साहिब पहुंचा। इसमें सम्मिलित होने वाले सभी जत्थों के लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया, वहीं सैकड़ों मंचों से कीर्तन यात्रा का स्वागत हुआ।