95 सेंटरों पर होगी स्नातक थर्ड ईयर की परीक्षा
ग्वालियर। जीवाजी विवि के परीक्षा नियंत्रक ने 8 अप्रैल से शुरू हो रही बीए, बीएससी, बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षा के केंद्रों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके शर्मा और उप कुलसचिव परीक्षा-गोपनीय राजीव मिश्रा सेंटर लिस्ट कुलपति को दिखाने के लिए पहुंचे। कुलपति ने मुरैना और भिण्ड में प्राइवेट कॉलेजों को सेंटर बनाने पर आपत्ति दर्ज कराई। इसे लेकर दोनों अधिकारियों ने बताया कि अगर प्राइवेट कॉलेज सेंटर नहीं बनाए जाते हैं तो छात्र- छात्राओं को 30 से 40 किलोमीटर दूर परीक्षा देने के लिए जाना पड़ेगा, जहां पेयजल, शौचालय की सुविधा नहीं है। परीक्षा 45 से 50 हजार छात्र शामिल होंगे।
फर्नीचर की कमी पड़े तो बाजार से किराए पर लिया जाए: परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर फर्नीचर कम पड़े तो उस कॉलेज से फर्नीचर लिया जा सकता है, जिस कॉलेज के छात्र परीक्षा दे रहे हैं या फिर बाजार से किराए पर फर्नीचर लिया जा सकता है। किराए का समायोजन परीक्षा संचालन व्यय में से किया जा सकता है।
भिण्ड-मुरैना में प्राइवेट कॉलेज और स्कूल केंद्र बनाए
परीक्षार्थियों की संख्या में मुरैना में टीएसएस कॉलेज, एसडीएमजे कॉलेज, केएस कॉलेज, शिवम कॉलेज, श्रीराम कॉलेज, एनएएस कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, एएस डिग्री कॉलेज, सुभाष कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, पीएसयू कॉलेज, शा. हा.से. स्कूल सबलगढ़, हा.से. स्कूल नायकपुरा मुरैना और भिण्ड में चौधरी यदुनाथ सिंह कॉलेज, ज्ञानवती कॉलेज, पं. दीनदयाल कॉलेज, दैपुरिया कॉलेज, नाथूराम इंस्टीट्यूट केंद्र बनाए गए हैं, इनकी बिंिल्डंग शासकीय कॉलेज द्वारा अधिग्रहित की गई है।
स्रातक थर्ड ईयर की परीक्षा के लिए सेंटर लिस्ट जारी कर दी है। भिण्ड, मुरैना में छात्र ज्यादा होने पर प्राइवेट कॉलेज और सरकारी स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। डॉ. एके शर्मा, परीक्षा नियंत्रक जेयू