मणिपुर में फंसे मध्यप्रदेश के 50 छात्र और नागरिकों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार

मणिपुर में फंसे मध्यप्रदेश के 50 छात्र और नागरिकों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार

भोपाल। हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे मप्र के छात्रों व अन्य लोगों की जल्द सुरक्षित वापसी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल 50 छात्रों एवं नागरिकों की वापसी की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को 24 छात्रों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वहां फंसे प्रदेश के एक छात्र से बात कर आश्वस्त किया कि सभी की सुरक्षित वापसी की जाएगी। सीएम ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से भी दूरभाष पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश के छात्रों एवं नागरिकों से संपर्क कर उन्हें वापस लाने की जानकारी दी है। नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी के ठहरने एवं खाने की समुचित व्यवस्था मध्यप्रदेश भवन में करें।

सरकार के पास 24 छात्रों की जानकारी

मणिपुर में फंसे लोगों को मध्यप्रदेश लाने की इस पूरी प्रक्रिया में अभी तक 24 छात्रों की जानकारी मध्यप्रदेश सरकार के पास है। सीएम के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर में प्रदेश के छात्रों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री स्वयं ले रहे बच्चों की जानकारी

उधर, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे प्रदेश के बच्चों की जल्द सुरक्षित वापसी होगी। संवाददाताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मणिपुर से मध्यप्रदेश के बच्चों को लाने के लिए मुख्यमंत्री उनसे स्वयं बात कर रहे हैं।

विद्यार्थियों को वायुयान से लाने के किए प्रबंध

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि मप्र के छात्रों को 9 मई को लाने के प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्हें इंफाल से गुवाहाटी और फिर वहां से फ्लाइट से दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली से सभी 24 छात्र- छात्राएं विमान से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर आएंगे।