सरकार किसानों का आर्थिक शोषण बंद करे : रीना बौरासी

सरकार किसानों का आर्थिक शोषण बंद करे : रीना बौरासी

इंदौर। इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन समर्थन मूल्य से कम कीमत पर गेहूं की फसल की खरीदी किए जाने के विरोध में सांवेर मंडी में किया गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की इंदौर संभाग की प्रवक्ता रीना बौरासी सेतिया के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया ।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। उनके अधिकार का पैसा उन्हें नहीं दिया जा रहा है । इसी को लेकर हुए इस प्रदर्शन में गेहूं की फसल बेचने आए किसानों से रीना बौरासी ने बातचीत भी की। कांग्रेस के अनुसार इस बातचीत में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए तय किए गए भाव 2125 रुपए प्रति क्विन्टल की दर के बावजूद सांवेर मंडी में किसानों से 1428 रुपए और 1997 रुपए प्रति क्विन्टल की दर पर गेहूं की फसल खरीदी जा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता रीना बौरासी सेतिया ने इस पर आक्रोश जताते हुए कहा कि जिस समय किसानों की फसल नहीं आई थी, उस समय यही सरकार 3000 रुपए प्रति क्विन्टल की दर से गेहूं की खरीदी कर रही थी । अब किसानों की फसल आ गई है तो समर्थन मूल्य से भी कम कीमत पर गेहूं की फसल खरीदी जा रही है। वहीँ किसानों का कहना है कि पैसों की जरूरत है, इसलिए कम कीमत मिलने के बावजूद भी फसल बेचना पड़ रही है। सरकार हमारी मजबूरी का फायदा उठा रही है। इस अवसर पर सांवेर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंदर आंजना, फारुक पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन एवं किसान उपस्थित रहे।