शहरों जैसी सुविधाएं गांवों में उपलब्ध करा रही है सरकार: कुशवाह

शहरों जैसी सुविधाएं गांवों में उपलब्ध करा रही है सरकार: कुशवाह

ग्वालियर। चलने के लिए अच्छी सड़कें, केन्द्रीय विद्यालय जैसे सर्व सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल, हर घर में नल से जल, घरेलू उपयोग के लिए 24 घंटे बिजली और गांव के नजदीक अच्छे अस्पताल। प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचल में भी ये सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है। सरकार इस भाव के साथ ग्रामीण अंचल में विकास योजनाओं को मूर्तरूप दे रही है, जिससे गांव के लोगों को शहर की ओर पलायन न करना पड़े। उक्त बात शनिवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने मुरार जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में कही।

श्री कुशवाह ने शनिवार को ग्राम सुनारपुरामाफी, ककरारी, बिल्हेटी, सुपाट (खेड़ा) एवं सुपावली में आयोजित हुए कार्यक्रमों में लगभग 4 करोड़ 81 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें तीन नल-जल योजनायें और बहुप्रतीक्षित सड़कें शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए। साथ ही प्रत्येक गांव में विकास कार्यों हिसाब-किताब दिया। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का गांववार ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज सिंह किरार एवं कुंवर सिंह जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी व विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और जनपद पंचायत मुरार के सीईओ राजीव मिश्रा व तहसीलदार कुलदीप दुबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्रांतिकारी पहल

श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत हर पात्र महिला के खाते में प्रत्येक माह सरकार एक हजार रूपए की धनराशि पहुंचाएंगी। महिलाओं को अब छोटे-मोटे काम के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रहेगी।