गूगल ने भारत में जारी किया डार्क वेब रिपोर्ट फीचर, जान सकेंगे डाटा लीक हुआ है या नहीं

गूगल ने भारत में जारी किया डार्क वेब रिपोर्ट फीचर, जान सकेंगे डाटा लीक हुआ है या नहीं

नई दिल्ली। गूगल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने यूजर्स को डार्क वेब रिपोर्ट फीचर जारी किया है। गूगल का डार्क वेब फीचर भारत में गूगल डल्ली सब्सक्राइबर्स के लिए है, जो कि एक पेड सर्विस है। डार्क वेब रिपोर्ट में डाटा लीक की जानकारी होती है। इस रिपोर्ट की मदद से यूजर्स जान सकेंगे कि उनका डाटा लीक हुआ है या नहीं और यदि हुआ है तो कहां से लीक हुआ है।

क्या है डार्क वेब रिपोर्ट :

यदि किसी यूजर्स की निजी जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस जैसी जानकारी किसी डाटा लीक में लीक होती है तो इसकी जानकारी गूगल देगा। गूगल द्वारा दी गई इन जानकारियों के आधार पर यूजर्स अपने अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे।

यूजर्स को मिलेंगे विकल्प

गूगल के यूजर्स इसकी भी सेटिंग कर सकेंगे कि उन्हें कब-कब और किस तरह की जानकारियों के लीक होने के बाद रिपोर्ट मिले। वैसे आप भी अपनी ई-मेल आईडी से डार्क वेब रिपोर्ट चेक कर सकते हैं, लेकिन आपको गूगल वन यूजर्स की तरह विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिलेगी।

क्या है गूगल वन ?

गूगल वन गूगल की एक शुल्क आधारित सर्विस है। इसके तहत प्रमुख रूप से तीन सेवाएं मिलती हैं, जिनमें डाटा बैकअप के लिए स्टोरेज, ऑनलाइन सिक्योरिटी और गूगल फोटोज के स्पेशल फीचर शामिल हैं। गूगल वन के प्लान की शुरुआती कीमत 130 रुपए प्रति महीना है। इस प्लान में 100 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसमें डार्क वेब रिपोर्ट मिलेगी और गूगल फोटोज के स्पेशल फीचर के अलावा ऑनलाइन सिक्योरिटी भी मिलेगी।