गूगल ने लॉन्च किया सबसे पॉवरफुल एआई मॉडल जेमिनी
कोडिंग और प्लानिंग करने वाला टूल आया
नई दिल्ली। गूगल ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल, जेमिनी को लॉन्च कर दिया है। यह चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है। टूल के बारे में बताया गया है कि यह इंसानों की तरह व्यवहार करने के लिए डिजाइन किया गया है। लॉन्चिंग पर गूगल का दावा है कि जेमिनी समझने, कोडिंग और प्लानिंग करने, तक करने जैसे कामों में अन्य मॉडलों से कहीं आग है। कंपनी ने कहा कि यह गूगल में एआई के एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंन इसे जेमिनी युग नाम दिया। जेमिनी गूगल का लेटेस्ट लार्ज लैंगवेज मॉडल (एलएलएम) है। जून में पहली बार इसे इनपुट और आउटपुट डेवलपर कॉन्फ्रेंस में शो किया था। अब इसे लोगों के लिए लॉन्च किया गया है।
- एंड्रॉइड डिवाइस के लिए जेमिनी नेनो लाइटर वर्जन है।
- जेमिनी प्रो एडवांस्ड गूगल एआई सर्विसेज को पावर करेगा।
- जेमिनी अल्ट्रा सबसे शक्तिशाली एलएलएम है।
सबसे शक्तिशाली एआई मॉडल जैमिनी को इंट्रोड्यूस कर रहा हूं। जेमिनी एरा आॅफ मॉडल में यह पहला कदम है। यह अल्ट्रा, प्रो और नैनो तीन मॉडल्स में लॉन्च किया गया है। - सुंदर पिचाई, सीईओ