पैसा, प्यार और खुशी से भी ज्यादा जरूरी हैं अच्छे मानवीय मूल्य : आलोक पांडेय
ग्वालियर। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली (एआईसीटीई) के सहयोग से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफेशनल एथिक्स विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां मुख्य वक्ता के रूप में एआईसीटीई से नियुक्त रिसोर्स पर्सन आलोक पांडेय, प्रेक्षक अर्जिता द्विवेदी विशेष रूप से शामिल हुईं।
आलोक पांडेय ने कहा कि पैसा, प्यार और खुशी से भी ज्यादा जरूरी हैं अच्छे मानवीय मूल्य। इनके बिना दुनिया बेहद मुश्किल हो जाएगी। मानव मूल्यों में गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य केवल प्रमाण-पत्र प्राप्त करना नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके द्वारा प्राप्त मूल्यों व ज्ञान को अपने छात्र समाज एवं प्रकृति में रूपान्तरित होना चाहिए। अर्जिता द्विवेदी ने बताया कि शिक्षा की भूमिका निश्चित मानवीय आचरण से जीने की योग्यता को विकसित करना है। शिक्षा की भूमिका व्यक्ति को दबाव, प्रभाव से मुक्त कर स्वयं के अधिकार पर निर्णय लेने की योग्यता को विकसित करना है।