त्योहार से पहले सोने में तेजी चार दिनों में 2600 का उछाल
ग्वालियर। नवरात्र यानि की आज से फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने जा रही है, लेकिन महिलाओं की पहली पसंद सोने में अचानक आए उछाल ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है, स्थानीय बाजार में सोने एवं चांदी में आई तेजी की वजह से अब लोगों का बजट बिगड़ चुका है। स्थानीय सराफा मार्केट में चार दिन पहले जो सोना स्टेंडर्ड 24 कैरेट 59200 पर था वह शनिवार को बढ़कर 61800 रुपए तक बिका तो 22 कैरेट जेवराती सोना 56400 रुपए प्रति दस ग्राम बिका, यानि की चार दिनों के भीतर 2600 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया। जेवराती सोने पर कुछ विक्रेताओं द्वारा मेकिंग चार्ज 10 से 18 फीसदी तक लिया जा रहा है। वहीं अंतराराष्ट्रीय मार्केट एनसीडीएक्स की बात की जाए तो शनिवार को सोना 1497 रुपए के उछाल के साथ 59415 एवं सफेद धातु यानी चांदी 2272 रुपए की तेजी के साथ 7134 रुपए प्रति किलो रही। हालांकि गिरावट की बात की जाए तो पांच अक्टूबर को सोना स्टेंडर्ड 58600 रुपए/दस ग्राम तक बिक चुका है। वहीं दूसरी ओर सफेद धातु चांदी की बात की जाए तो कच्ची चांदी 72500 एवं पक्की चांदी 73500 रुपए/किलो बिकी।
सोने एवं चांदी में काफी तेजी आ चुकी है स्थानीय बाजार में सोना 24 कैरेट बढ़कर 61800 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। इजराइल के युद्ध में ईरान के भी कूद जाने के कारण हाल फिलहाल मंदी की उम्मीद कम है, लेकिन ग्राहक अभी से आभूषण की खरीदी में ही फायदा सोच रहे हैं। हमारे यहां मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अखिलेश गोयल,संचालक सुवर्णा ज्वेल्स शोरूम