दिखावे के लिए सोने का कारोबार, रियलस्टेट में कमाया पैसा, सरिया फैक्ट्री भी डाली
ग्वालियर। सराफा के पुस्तैनी कारोबार के बाद रियलस्टेट में कम समय में काफी नाम कमाने वाले पारस जैन केवल दिखावे के लिए सोने-चांदी का कारोबार कर रहे थे जबकि उनका मूल काम रियल स्टेट सहित अन्य हो गए थे। पारस जैन एवं उनके पार्टनर बंटी कैटर्स के संचालक बंटी सप्रा व नरेश खंडेलवाल के ने पिछले कुछ वर्षों में रियल स्टेट में जमकर पैसा कमाया है इसकी की वजह से इनका नाम अब शहर के प्रमुख बिल्डरों में शुमार हो चुका है।
मुरार के सराफा बाजार में कारोबार करने वाले पारस जैन, बंटी कैटर्स के संचालक सहित अन्य पार्टनर ने हाल ही में रियलस्टेट के साथ ही सरिया की फैक्ट्री भी डाली है इसमें 100 करोड रुपए से निवेश भी इनके द्वारा किया गया है। इसके साथ ही इनके द्वारा हाल ही में कई रियल बहुमंजिला बिल्डिंग इनके द्वारा बनाई गई है। इनके द्वारा बनाई गई महाराणा प्रताप नगर में आर्चिड टॉवर पर भी टीम कार्रवाई कर रही है। बिल्डिंग इस कार्रवाई में प्रदेश के अन्य शहरों के साथ ही लोकल महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है।
पारस जैन के भाईयों सुरेशचंद्र जैन, विष्णु जैन, नेमीचंद्र जैन, बाबू लाल जैन के साथ इनके पार्टनर कामधेनु सरिया के मालिक साकेत सोमानी, मालू इलेक्ट्रोनिक के संचालक प्रमोद मालू के यहां भी आईटी की टीम पहुंची। वहीं इस मामले में लोकल इनकम टैक्स के अधिकारी कोई भी सूचना देने से बचते नजर आए उनसे जब भी संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कार्रवाई में होने की बात कहकर फोन काट दिया गया।
महिला पुलिस को लिया साथ
कार्रवाई के दौरान कारोबारियों के घरों की महिलाएं कुछ विवाद ने करें इसके लिए कार्रवाई को लीड करने वाली इंदौर-जबलुपर की टीमों ने लोकल पुलिस से भी मदद मांगी, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने आईटी की टीम को भारी संख्या में महिला पुलिस बल उपलब्ध कराया।
भाई हैं आरएसएस के कार्यकर्ता
पारस जैन का परिवार भाजपा से जुड़ा है। पारस के बड़े भाई विष्णु जैन आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। इनका जयेन्द्र गंज में एक होटल भी चल रहा है साथ ही यह विहिप के आयोजनों में व्यवस्थापकों में शामिल रहते हैं। पूरा परिवार को भाजपा के नजदीक माना जाता है। पारस जैन के साथ उनके चार अन्य भाईयों से भी आयकर विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई। इसके साथ ही बंटी कैटर्स के संचालक बंटी सप्रा की बात की जाए तो यह शहर के सबसे फेमस कैटरिंग करोबारी है और इन्होंने बंटी कैटरर्स ने भी हाल ही में काफी पैसा रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट में लगाया है। बंटी कैटरर्स के यहां भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। बंटी कैटरर्स ने भी हाल ही में काफी पैसा रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट में लगाया है।
चेंबर का रह चुका है उपाध्यक्ष हत्याकांड में आया था नाम
सराफा के कारोबार से रियल स्टेट जगत में नाम कमाने वाले पारस जैन व्यापारियों की प्रमुख संस्था मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स में उपाध्यक्ष पद भी रह चुके हैं यह वर्तमान में चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं इसे साथ ही इनका नाम सालों पहले मुरार में हुई भाजपा नेता विष्णु मंगल की हत्याकांड में भी आ चुका है, लेकिन बाद में यह मामला ठंडा पड़ गया।
एक दर्जन स्थानों पर चल रहे हैं प्रोजेक्ट
इस सेक्टर से जुडे कारोबारियों से मिली सूचना के मुताबिक वर्तमान में पारस जैन के ग्वालियर बायपास पर तुरारी में टाउनशिप, पुरानी छावनी में 3 प्रोजेक्ट, चेतकपुरी में 1 सहित एक दर्जन स्थानों पर प्रोजेक्ट चल रहे हैं। के साथ ही इनकी एक क्रेशर की खदान भी होने की सूचना है, इसके साथ ही पारस जैन, बंटी सप्रा एवं नरेश खंडेलवाल का महाराणा प्रताप नगर में बनीं आर्चिड टॉवर में पूरा एक-एक फ्लोर है।