सोना 480 रु. की मजबूती के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में भी 410 रुपए की तेजी
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में शुक्रवार को सोना 480 रुपए उछलकर 61,780 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 61,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 410 रुपए की तेजी के साथ 77,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 480 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 61,780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। विदेशी बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 2,041 डॉलर प्रति औंस और 25.88 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। एशियाई कारोबारी घंटों में शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि डॉलर इंडेक्स और यील्ड में गिरावट से तेजी का रुख बढ़ा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 5 जून 2023 को परिपक्व होने वाला सोना वायदा 1.03 प्रतिशत उछलकर 61,255 रुपए से उपर कारोबार कर रहा था।