मेडिकल अस्पताल में ग्लव्स, माइकोड्रिप सेट, बीटी सेट का टोटा
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ दिनों से आईवी सेट, कनूला, सर्जिकल ग्लव्स, माइकोड्रिप सेट, बीटी सेट, एग्जामनेशन ग्लव्स, सर्जिकल मास्क का टोटा पड़ा हुआ है। मरीजों के उपचार और ऑपरेशन के दौरान लगने वाले इन सामान के अभाव में परिजनों से चिकित्सक सामान बुलवा रहे है। बताते हैं कि करीब 15 दिन से अस्पताल के वार्डों और विभागों में सामान की कमी चली आ रही है। ऐसे हालात में यहां पर भर्ती होते ही मरीज के परिजनों को स्टाफ सलाह दे रहा है कि समय पर ऑपरेशन कराना है तो सामान बाहर से लाना पड़ेगा। वहीं गरीब तबके के मरीजों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सुपरस्पेशलिटी से बुलवाए ग्लव्स
बताते हैं कि प्रबंधन मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित सुपरस्पेशलिटी, कैंसर सहित अन्य सेंटरों से ऑपरेशन के लिए लगने वाले जरूरी सामान की आपूर्ति कर रहा है। हाल ही में प्रबंधन ने सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से बड़ी मात्रा में ग्लब्ज बुलवाए तब कहीं जाकर कुछ काम चल पाया है।
क्या कहते हैं अस्पताल अधीक्षक
इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविन्द शर्मा ने बताया कि यह बात सही है कि अस्पताल में कुछ दिनों से सामान की कमी चल रही है। हमने पहले ही ग्लब्ज सहित अन्य सामान की डिमांड भेज दी है। सभी प्रकार की खरीदी भोपाल से होती है डिमांड भेजने के बाद 30 से 45 दिन तक सप्लाई में लग जाते है। भोपाल में अधिकारियों को यह जानकारी दे दी है संभवत: एक दो दिन में सप्लाई हो जाएगी। हमने लोकल खरीदी को लेकर भी चर्चा की थी लेकिन व्यापारियों ने बारिश के चलते सप्लाई न कर पाना बताया है।