प्रेमी को वाट्सएप पर मैसेज भेज प्रेमिका ने गटका जहर, इलाज के दौरान मौत

प्रेमी को वाट्सएप पर मैसेज भेज प्रेमिका ने गटका जहर, इलाज के दौरान मौत

ग्वालियर। देहात के भितरवार अनुविभाग में आने वाले मोहनगढ़ गांव की एक नवविवाहिता ने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर गटक लिया। जहर खाने से पहले उसने प्रेमी को वाट्सएप पर जहरीली दवाओं के फोटो भेजे। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया, नव विवाहिता की मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

भितरवार के मोहनगढ़ गांव में रहने वाले सुघर सिंह बाथम की 22 वर्षीय बेटी पूनम की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूनम ने प्रेमी से अनबन होने पर गुरुवार शाम के समय जहर खा लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। पहले तो परिजनों को कुछ समझ नहीं आया और वह भितरवार स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें फौरन ग्वालियर रैफर किया। आनन फानन में पूनम के परिजन उसे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर ले पहुंचे, जहां इलाज के चलते उसने दम तोड़ दिया। नवविवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही भितरवार पुलिस मौके पर आ पहुंची और मर्ग कायम कर डॉक्टरी परीक्षण के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

वाट्सएप पर भेजा जहरीली दवा का फोटो

पूनम द्वारा जहर गटकने और फिर उसकी मौत से पहले एक वाट्सएप मैसेज भी सामने आया है। जिसमें पूनम ने पहले अपने प्रेमी जसरथ को जहर की दवाओं के फोटो भेजे और रिप्लाई में जसरथ ने उसे ओके का मैसेज भेजा, जिसके बाद पूनम ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना पता चला है। जिसके चलते मृतका और उसके प्रेमी जसरथ निवासी खड़बई के बीच अनबन चल रही थी। इनके बीच की कुछ चैट भी पुलिस को मिली है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।

पहले पति को दिया तलाक

पुलिस ने जब इस मामले में पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतका की पहली शादी उसके परिजनों ने देवरा गांव में कराई थी। जहां से मृतका तलाक लेकर अपने घर में रहने लगी, इसके बाद उसकी दूसरी शादी यूपी के शमशाद में हुई लेकिन वहां भी अनबन के चलते वह अपने परिजनों के पास लौट आई।

नवविवाहिता की मौत पर मर्ग कायम कर लिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है, जिसमें परिजनों की शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -रमाकांत उपाध्याय, थाना प्रभारी भितरवार