छात्रा से छेड़छाड़, कोचिंग के शिक्षक को निर्वस्त्र कर पीटा

छात्रा से छेड़छाड़, कोचिंग के शिक्षक को निर्वस्त्र कर पीटा

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित 'आकाश बायजुस' कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर को एक छात्रा के परिजन ने निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा और उसे थाने ले गए। टीचर का एक साथी शिक्षक भाग निकला। आरोप है कि दोनों छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। बुधवार सुबह हुई घटना में पुलिस ने आरोपी टीचर और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं मारपीट करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक पीड़ित छात्रा मूलत: खरगोन की रहने वाली है और कोचिंग में नीट की तैयारी कर रही है। छात्रा ने परिजनों को बताया कि कोचिंग के शिक्षक शैलेंद्र पांडे और विवेक पाल उस पर गंदी निगाह रखते है। वह किसी न किसी बहाने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते थे। कुछ दिन पहले केंटीन में भी उसके साथ दोनों शिक्षकों ने हरकत की थी, जिसका छात्रा ने विरोध किया था। इस पर दोनों आरोपियों ने उसे कोचिंग से निकालने की धमकी दी और फोन पर भी लगातार उसे धमका रहे थे। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। इस पर गुस्साए परिजन बुधवार की सुबह कोचिंग पहुंचे और आरोपी टीचर को बाहर बुलाकर पीटना शुरू कर दिया, यह देख दूसरा टीचर मौके से भाग निकला।

परिजनों ने टीचर को सड़क पर पीटते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और थाने ले गए। छात्रा के पिता ने बताया कि आकाश कोचिंग सेंटर के दो टीचर बेटी को परेशान कर रहे थे। हम इंदौर आए और दोनों को चर्चा के लिए बुलाया। इस पर विवेक पाल तो वहां से भाग गया, वहीं शैलेंद्र पांडेय उल्टा छात्रा की ही गलती बताकर धौंस देने लगा। इस पर उसे थाने ले गए और शिकायत दर्ज कराई।

दोनों पक्षों पर कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले दोनों शिक्षकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनमें से एक को गिरμतार कर लिया है। वहीं टीचर को निर्वस्त्र कर पीटने वालों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

दोनों को बर्खास्त किया

आकाश बायजूस प्रबंधन के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे मामलों में हमारी बेहद सख्त जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हमने दोषी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया है। हम इस मामले में पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।