कुंडम में जीप पलटने से युवती की मौत

कुंडम में जीप पलटने से युवती की मौत

जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसे से ग्रामीण सदमे में हैं। बाजार करके लौट रहे ग्रामीणों से भरी जीप अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं एक युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस युवती की मौत हुई उसकी दो दिन बाद शादी होनी थी। मौके पर चीख पुकार मच गई और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने निजी वाहन से ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कुंडम टीआई प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि जीप में मझगवां के झुम्मू सिंह, प्रीतम विश्वकर्मा , अमित विश्वकर्मा, ब्रजेन्द्र, कमल, जम्मू सिंह, ओम बाई और सोम बाई बुधवार को बाजार करने के लिए सवारी ले जाने वाली जीप में बैठकर कुंडम गए थे। जहां से बाजार करके लौटते वक्त वाहन चालक जैसे ही सातावैली के पास पहुंचा, तभी उसका नियंत्रण जीप से हट गया और जीप अनियंत्रित होकर खेत में घुसकर पलट गई। जीप की रμतार तेज होने के कारण उसमें बैठी सवारियों को गंभीर चोटें आई। जिसमें सोमबाई की हालत नाजुक थी।

2 दिन बाद होना थी युवती की शादी

बताया जा रहा है कि सोमबाई को गंभीर चोटें आई थी, सूचना पर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन जैसे ही उसकी मौत की सूचना मिली, तो वह सक्ते में आ गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतका के परिजन ने बताया कि दो दिन बाद सोमबाई की शादी थी और वह उसकी तैयारियों में जुटे थे, बाजार से कुछ जरुरी सामान खरीदने के लिए सोमबाई कुछ देर में आने का कहकर गई थी। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि वह अब कभी नहीं आएगी।

कई साल पुरानी है जीप, 25 से ज्यादा बैठा रखी थी सवारी

ग्रामीणों ने बताया कि जिस जीप में लोग सवार थे, उसमें चालक ने ज्यादा मुनाफे के लालच में 25 से अधिक सवारियां बैठा रखी थी। जीप इतनी पुरानी थी कि वह जर्जर स्थिति में थी और ब्रेक भी ठीक से नहीं लग रहे थे। चालक जीप को तेज रμतार से चला रहा था, जब उसे धीमे चलाने को कहते तो वह सभी को चुप करा देता था।