जर्मनी के युवाओं ने की शराब से तौबा
सर्वे में दावा- 2014 में 21% युवा बिंज ड्रिंक लेते थे, वह 2021 में घटकर सिर्फ 9% रह गए
बर्लिन। जर्मनी में लोगों में खासतौर से युवाओं में शराब के प्रति क्रेज में कमी आ रही है। जर्मन सेंटर फॉर हेल्थ एजुकेशन के एक सर्वे में पाया गया कि 1995 से 2000 के बीच पैदा होने वालों ने शराब से दूरी बनाई है। जर्मनी में 12 से 25 साल के युवाओं में एक सर्वे किया गया जिससे पता चला है कि वे लोग शराब का सेवन कम कर रहे हैं। 2014 में बिंज ड्रिंकिंग पर सर्वे हुआ था, जिसमें 12 से 17 एज ग्रुप के 21 फीसदी युवाओं ने कहा था कि सप्ताह में एक बार वो जमकर शराब पीते हैं।। लेकिन 2021 में यह आंकड़ा घटकर 9 फीसदी हो गया है। 18 से 25 एज ग्रुप में यह आकंड़ा भी कम है। 2004 में 44 फीसदी युवा शराब पीते थे लेकिन 2021 में यह 32 फीसदी रह गया है। बता दें, किसी पार्टी में पांच ड्रिंक लेने को बिंज ड्रिंकिंग कहते हैं।
सोशल मीडिया की पहल से घटी पीने वालों की तादाद
जर्मनी में 1995 से 2010 के बीच पैदा पीढ़ी को जेन जी या जूमर्स कहते हैं। वहीं 1980 से 1994 के बीच पैदा पीढ़ी को मिलेनियल कहते हैं। अच्छी बात यह है कि दोनों पीढ़ियों में शराब का सेवन कम हुआ है लेकिन मिलेनियल की तुलना में जेन जी में गिरावट आई है। अब इसके पीछे की वजह के बारे में वहां के समाजशास्त्री कहते हैं कि सोशल मीडिया पर शराब के नशे लोगों के अभद्र और अशोभनीय व्यवहार से युवाओं की सोच में अहम बदलाव आया है।