राजस्थान : गहलोत व पायलट एकजुट होकर लड़ेंगे विस चुनाव

राजस्थान : गहलोत व पायलट एकजुट होकर लड़ेंगे विस चुनाव

जयपुर। राजस्थान में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने राज्य के दोनों शीर्ष नेताओं के साथ मैराथन बैठक की। बैठक के बाद देर रात पार्टी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं। दोनों नेताओं के बीच जो भी मुद्दे हैं, उनका समाधान आलाकमान करेगा। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि गहलोत और पायलट पार्टी के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं।

आलाकमान पर छोड़ा फैसला

बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा, दोनों (गहलोत और पायलट) सहमत हैं कि कांग्रेस को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। वेणुगोपाल ने कहा, राजस्थान कांग्रेस के लिए एक मजबूत स्थिति वाला राज्य होगा। दोनों नेता प्रस्ताव पर सहमत हैं। यह पूछे जाने पर कि यह प्रस्ताव क्या है, वेणुगोपाल ने कहा, दोनों ने आलाकमान पर छोड़ दिया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।