खंडहर हुए गाजा के शहर, अस्पतालों में लाशें रखने तक की जगह नहीं बची

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी - ये तो बस शुरुआत है!

खंडहर हुए गाजा के शहर, अस्पतालों में लाशें रखने तक की जगह नहीं बची

नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध की भयावहता दुनिया देख रही है। पिछले 8 दिनों में गाजा पट्टी पर लगातार रॉकेट से हमले हो रहे हैं। बम बरसाए जा रहे हैं। गाजा के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। लाशों के ढेर लगे हैं। मॉर्चरी में शवों को रखने तक की जगह नहीं बची है। शवों को बाहर रखा गया है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये कहकर गाजा की चिंता और बढ़ी दी है कि ये तो बस शुरूआत है। हम पूरी ताकत से दुश्मन पर हमला कर रहे है जैसा पहले कभी नहीं हुआ। दुश्मन ने अभी तो कीमत अदा करनी शुरू की है। मैं अपना पूरा प्लान नहीं बताऊंगा पर ये तय है कि ये तो बस शुरूआत है। उधर संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि हालात बेहद खतरनाक हैं। पूरे गाजा में बिजली और पानी का संकट बेदह गंभीर है। गाजा में पचास हजार गर्भवती महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं और साफ पानी तक की पहुंच नहीं है। इस बीच शनिवार रात राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित एक संबोधन में रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने निवासियों से दक्षिणी गाजा पट्टी इलाके में जाने के लिए एक नई अपील जारी की। उन्होंने कहा, हम जल्द ही गाजा शहर पर व्यापक हमला करने जा रहे हैं।

गाजा पट्टी में घुसी इजराइल की सेना, अब इंटरनेट सेवा भी बंद की

इजराइल की सेना गाजा पट्टी में दाखिल हो चुकी है। इजराइल ने गाजा को चारों तरफ से घेर लिया है। इजराइल दरअसल गाजा के खिलाफ दोहरे या तिहरे नहीं बल्कि पांच तरह से वार करने में लगा है। इजराइल ने गाजा पट्टी को बाकी दुनिया से अलग थलग करने और हमास के लड़ाकों को नेस्तानाबूद करने के लिए पांच बड़े कदम उठाए हैं। इनमें वह गाजा में बिजली और पानी की सप्लाई पहले ही बंद कर चुका है। लेकिन अब इजराइली सेना ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए गाजा में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। इसके अलावा गाजा में खाने के सामान पर भी इजराइल रोक लगाए हुए है। गाजा में पानी और भोजन की कमी से लोग बेहाल हैं। आईडीएफ ने दवाइयों तक की आवाजाही प्रभावित कर रखी है।

3500 से अधिक मारे गए, 12000 से ज्यादा घायल

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी में इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या 2,200 से अधिक हो गई है, जबकि 8,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमास के हमलों से इजराइल में 1300 लोगों की मौत हो गई तथा करीब 3400 अन्य घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, इजराइल के आक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,215 तक पहुंच गई है और 8,714 लोग घायल हुए हैं। इस बीच, गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और गाजा में सैन्य अभियान की निंदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

ऑपरेशन अजय : 235 भारतीय स्वदेश लौटे1111

नई दिल्ली। इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर आ रहा दूसरा विमान शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सरकार ने गाजा में हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत पहले जत्थे में 212 भारतीय लौटे थे।

  इजराइल से भारतीयों के दूसरे जत्थे का स्वागत किया। यह जानकर खुशी हुई कि उन्होंने भारत सरकार के त्वरित ‘ऑपरेशन विजय’ और सुचारू समन्वय के लिए विदेश मंत्रालय की प्रशंसा की है। - राजकुमार रंजन सिंह, विदेश राज्यमंत्री

एअर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानें 18 तक रोकीं

संघर्ष के बीच एअर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दिया है। एयरलाइंस आम तौर पर तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक निर्धारित उड़ानें संचालित करती है। उसने इससे पहले 14 अक्टूबर तक सेवाओं को निलंबित किया था। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा तेल अवीव से उड़ानें अब 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी गई हैं।