मतदान करने का संदेश घर-घर पहुंचाने गैस सिलेंडर बनेंगे माध्यम
जबलपुर। मतदान के प्रति नागरिकों में जागरूकता पैदा करने जबलपुर जिले में कई नवाचार किये जा रहे हैं। इन्ही नवाचारों के तहत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर स्टीकर लगाकर मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में वोट डालने का संदेश पहुँचाया जा रहा है। जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर ने बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निदेर्शानुसार स्वीप की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करने की जा रही इस अनोखी पहल में सभी रसोई गैस वितरकों द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर "वोट से बढ़कर कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" के स्टीकर लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही रसोई गैस वितरण एजेंसियों पर आपका वोटआ पकी ताकत लिखे बैनर भी लगाये गये हैं।