महाआरती के बाद शुरू हुआ गरबा, स्टूडेंट्स ने तीन ताली, फ्रीस्टाइल के बाद किया डांडिया
पीपुल्स यूनिवर्सिटी के गरबा महोत्सव पंखिड़ा-23 के पहले दिन 500 स्टूडेंट्स ने किया गरबा
नृत्य, संगीत और भक्ति के रंगों से सराबोर पीपुल्स यूनिवर्सिटी के गरबा महोत्सव पंखिड़ा-2023 का पहला दिन जोश और उत्साह से भरा रहा। महीनों से गरबा करने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स गरबा के रंग में रंगे हुए नजर आए। गुजरात के कांच-कौड़ी से सजे झिलमिलाते लहंगों और केडिया के साथ आॅक्सीडाइज ज्वेलरी की संगत हर किसी की छवि को मोहक बना रही थीं। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत महाआरती के साथ हुई जिसके बाद कई कल्चरल परफॉर्मेंस स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत की गईं। इसके बाद बारी आई बहुप्रतीक्षित पारंपरिक गरबे की, जिसमें गुजराती व बॉलीवुड गरबा गीतों पर एक ताली, हीच से लेकर डांडिया की खनक गूंजती रही। इस तीन दिवसीय गरबा महोत्सव में लगभग 500 प्रतिभागी गरबा गीतों की धुन पर लीन होकर थिरकते रहे। इसके बाद फ्रीस्टाइल गरबा में पार्टिसिपेंट्स का जोश बढ़ता ही चला गया।
पंडाल के बाहर भी चलता रहा गरबा
वहीं पंडाल के बाहर कई स्टूडेंट्स अपने-अपने ग्रुप बनाकर दोस्तों संग गरबा और फ्री स्टाइल डांस करते दिखे जिससे पूरा माहौल गरबामय हो गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स के अभिभावक भी अपने बच्चों की परफॉर्मेंस एंजॉय करने मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में वाइस चांसलर डॉ. हरीश राव, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मलिक, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अशोक मस्के मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन पीपुल्स यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स कमेटी के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय सिंह राजपूत के निर्देशन में आयोजित किया गया।
कई दिन तक की प्रैक्टिस
मैंने मिनिमल मेकअप लुक में तैयार होना पसंद किया। हम काफी दिन से गरबा प्रैक्टिस कर रहे थे। अब फाइनली परफ़ॉर्म कर रहे हैं। सृष्टि नयगांवकर, बीपीटी स्टूडेंट
दोस्तों के साथ याद रहेगी नवरात्र की यह रात
मैं पंजाबी हूं और मुझे जितना भांगड़ा पसंद है उतना ही गरबा भी। अपने दोस्तों के साथ जीवन के यादगार पल एंजॉय कर रहा हूं। नवरात्रि की यह रात मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि मैं गुजरात की पारंपरिक केडिया में गरबा कर रहा हूं। अब अगले दो दिन भी इसी तरह एंजॉय करते हुए बीतेंगे। दिलकश सिंह संधु, बीपीटी स्टूडेंट
हेड गियर से अपने लुक को बनाया खास
मैंने पारंपरिक गरबा के हेड गियर से सिर को कवर किया और लहंगे के साथ शॉर्ट जैकेट स्टाइल टॉप पहना है। मैं गरबा को काफी एंजॉय करती हूं क्योंकि साल में एक ही मौका मिलता है जब सब साथ में मिलकर गरबा करते हैं। खासतौर पर अपने कॉलेज में दोस्तों के साथ यह मौका यादगार बनता है। नितिशा वर्मा, पीडीए स्टूडेंट