शहर में भड़की गैंगवार, पुराने विवाद पर ताबड़तोड़ फायरिंंग के बीच माथे में लगी गोली
ग्वालियर। नौजवान युवकों ने पुरानी रंजिश पर सरेआम फायरिंग कर दी, गोलियां दो गुटों के बीच चलीं। जिसमें एक पक्ष के युवक के माथे में गोली जा लगी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना थाटीपुर के मयूर मार्केट की है जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस सब के बीच में दोनों गुटों से गोलियां बरसाने वाले मौका पाकर भाग खड़े हुए। विवाद भिंड के गोहद निवासी युवकों के बीच होना बताया गया है। जिसमें पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि भिंड के गोहद निवासी अनूप तोमर और गोविन्द सिंह तोमर के बीच दो महीने पहले विवाद हुआ था।
इस विवाद के बाद दोनों गुटों के बीच ठन गई, इस विवाद को निपटाने के लिए रविवार को आपसी समझौता करने की बात रखी गई थी। जिसमें एक प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक राजू राजावत की मौसी के बेटे अनूप को गोविन्दद ने फोन कर थाटीपुर बुलाया, यहां गोविन्दद के साथ अर्जुन तोमर और अन्य लोग साथ आए, उधर दूसरी तरफ से राजू, गोविन्द और शक्ति उर्फ हबी तोमर व उनके साथी भी मौके पर आए थे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई थी कि इस दौरान गोविन्द और अनूप में राजीनामे के बदले बात बिगड़ गई। बस फिर क्या था पहले ही मन बनाकर आए दोनों गुटों के युवकों ने बीच सड़क पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। बदले की इस फायरिंग में दो गोली मौके पर खड़ी सफारी गाड़ी में भी जा धंसी। जबकि एक गोली गोविन्द का साथी बनकर आए अर्जुन के माथे में जा लगी।
रंजिश के पीछे अनचाही दोस्ती
इस प्रकरण में जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि एक पक्ष के युवक की दूसरे पक्ष के युवक की बहन से दोस्ती थी। इस अनचाही दोस्ती पर ही दोनों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर ठन गई, मामला यहां तक आ गया कि युवकों ने एक दूसरों को ठिकाने लगाने के लिए सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
बहन से मिलने आया था घायल
पुलिस को पता चला है कि जिस युवक के माथे में गोली लगी, वह अर्जुन तोमर अपनी बहन से मिलने आया था। इसी बीच दोस्तों ने उसे बुला लिया और फिर भड़की गैंगवार में गोली उसके माथे में जा लगी।
फायरिंग देख मची भगदड़
थाटीपुर के मयूर मार्केट में हुए विवाद में जैसे ही युवकों ने फायरिंग करना शुरू की, तो गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई। आमने सामने से गोलियां बरसती देख दुकानदारों ने भी फिल्मी अंदाज में शटर गिर दिए। ऐसा होता देख मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद हमलावर पुलिस के आने से पहले भाग निकले।