रैली में हुए विवाद का राजीनामा करने आए दो गुटों में गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत
ग्वालियर। रैली में हुए विवाद को सुलझाने आए दो गुटों में राजीनामे के दौरान गैंगवार भड़क गई। इस दौरान एकगुट के बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। हमलावरों की गोली दूसरे गुट के युवक के पेट में जा लगी जिसके बाद युवक ने मौके पर स्थित दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई और फिर जवाब में घायल युवक ने भी फायरिंग कर दी। घटना पड़ाव स्थित महिला थाने के सामने की है जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फॉरन घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शहर में प्रतिदिन निकाले जा रहे चल समारोह में शुक्रवार को कांती नगर के रहने वाले पुलकित शर्मा और डीआरपी लाइन निवासी मुकुल सेंगर के बीच झगड़ा हो गया।
इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष पड़ाव स्थित डफरिन सराय पर इकट्ठे हुए। यहां दोनों पक्षों में समझौते की बात हो पाती कि उससे पहले ही नया विवाद खड़ा हो गया। इस विवाद में डीआरपी लाइन के युवकों पर पुलकित ने गोली चला दी तभी दूसरे पक्ष के मुकुल सेंगर, अभिषेक सेंगर और राहुल तोमर सहित अन्य युवकों ने गोली का जवाब गोली से देना शुरू कर दिया। हमलावरों की फायरिंग में एक गोली पुलकित के पेट में जा धंसी। जिसके बाद पुलकित अपनी जान बचाने के लिए डफरिन सराय स्थित कोरियर सर्विस की दुकान में घुसा और जवाब में फायरिंग की। मामले की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पड़ताल के बाद घायल की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया।
घायल के हाथ में फटा कट्टा
राजीनामे से पहले पुलकित की ओर से चलाया गया कट्टा उसके ही हाथ में फट गया। जिसके बाद दूसरे गुट की ओर से करीब सात से आठ गोली चलाई गई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
गैंगवार में चली गोलियों की पूरी घटना मौके पर स्थित मारूति कोरियर सर्विस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें घायल खुद ही दुकान के अंदर से फायरिंग करता नजर आ रहा है। वहीं दूसरे गुट के हमलावर भी सीसीटीवी में पथराव और गोलिया चलाते हुए कैद हुए है।
थप्पड़ मारने से शुरू हुआ विवाद
दिनदहाड़े पड़ाव इलाके में हुई फायरिंग के पीछे वजह रैली में थप्पड़ मारने से शुरू हुई थी। जिसमें कांती नगर निवासी पुलकित शर्मा में सामाजिक रैली में डीआरपी लाइन निवासी मुकुल को थप्पड़ जड़ दिया था।
राहगीर के भी लगे छर्रे
शुक्रवार की दोपहर भड़की इस गैंगवार में मौके पर स्थित नाश्ता सेंटर पर नाश्ता करना पहुंचे एक राहगीर के भी गोली का छल्ला लगने से वह घायल हो गया।
घायल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया है, मामला पुराने विवाद से जुड़ा है पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अशोक जादौन, सीएसपी इंदरगंज