गांधी जयंती : स्वच्छता ही इंदौर की पहचान

गांधी जयंती : स्वच्छता ही इंदौर की पहचान

इंदौर। गांधी जयंती के एक दिन पहले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, सामाजिक संगठन, रहवासी संघ और जनप्रतिनिधियों ने एक बार फिर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र (केट) पहुंचे और श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। यह अभियान रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक चला। इस अवसर पर केट के डायरेक्टर शंकर नाखे, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

महापौर ने केट के रहवासियों से ई वेस्ट मोबाइल, टीवी, चार्जर, बैटरी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान का संग्रहण करते हुए उन्हें स्वच्छता अभियान से जुड़ने और अनुपयोगी सामान डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में देने की अपील भी की। स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में संभागायुक्त माल सिंह, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी और नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने पलासिया स्थित सेल्फी पॉइंट पर कचरे का संग्रहण किया। कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसर में श्रमदान किया। कलेक्टर ने स्वयं नाली में उतरकर सफाई की।