जंगल में जुआरियों का मंगल, 18 पकड़े गए 1.19 लाख जब्त

जंगल में जुआरियों का मंगल, 18 पकड़े गए 1.19 लाख जब्त

जबलपुर। जिस जंगल में प्रवेश करने से डर लगता है,ठंड का भी असर ज्यादा होता है वहां पर बाकायदा बैटरी की सहायता से पेड़ों में लाइट लगाकर,तंबू लगाकर जुआ का फड़ सजा था। डुमना रोड महगवां के जंगल में चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने छापा मारकर 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से 1.18 लाख रुपए और मोबाइल जब्त किए गए हैं। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जुआ, सट्टा संचालित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए थे। रविवार की रात सूचना मिली कि डुमना रोड महगवां के जंगल में जुआ फड़ संचालित हो रहा है। सूचना पर एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, एएसपी क्राइम समर वर्मा, सीएसपी रांझी विवेक गौतम के निर्देशन में आनंद नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने निर्देश दिए।

टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों ओर से घेराबंदी की और एक साथ दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों ने पूछताछ में अपना नाम दिलीप कुमार राय, सतीष अहिरवार, मोनती विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गौतम, मनोज धनवानी, पिंटू सोनकर, सूरज वंशकार, सतीश यादव, भरत भूषण प्रजापति, तरुण बर्मन, सूरज बाल्मीक, गणेश सिंह, अनूप सोनकर, अकरम खान, सफराज अहमद, राजा उर्फ राजू यादव, सिराजुद्दीन, सतीश अहिरवार को गिरफ्तार किया। जबकि मौके से आरोपी सुअरकोल निवासी रोहित यादव और आईटीआई माढ़ोताल निवासी राहुल फरार हो गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अनूप सोनकर नाल काट रहा था। जुआरियों के पास से 1 लाख 19 हजार रुपए, दरी, बल्व होल्डर और 18 मोबाइल जब्त किए गए। मामले में फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

यहां भी चल रहा था फड़

संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में फूलसागर के दूसरी मंजिल वाले कमरे के अंदर जुआ खेल रहे आरोपी विष्णु सिंह ठाकुर, संदीप जैन, अजीत जैन और अन्य को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से 5 हजार 150 रुपए जब्त किए गए।