बर्तन कारोबारियों की दो फर्मों के तीन ठिकानों पर जीएसटी की रेड

बर्तन कारोबारियों की दो फर्मों के तीन ठिकानों पर जीएसटी की रेड

ग्वालियर। त्योहारी सीजन के बीच जीएसटी विभाग की टीम ने बर्तनों कारोबारियों की दो फर्मों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। राज्य जीएसटी कमिश्नर इंदौर लोकेश जाटव के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर डीएस चौहान के नेतृत्व में जीएसटी विभाग एवं राज्य कर विभाग की टीम ने दोपहर करीब 12 बजे भारी पुलिस बल के साथ खुर्जेवाला मोहल्ला स्थित देहली मेटल स्टोर, विक्की फैक्ट्री स्थित दयाल एंड दास इंडस्ट्रीज पर एक साथ कार्रवाई की। करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम को देखकर कारोबारी के होश उड़ गए, इसके साथ अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया कि कार्रवाई की यह गाज उन पर नहीं गिर जाए।

अधिकारियों ने बताया कि गोपाल अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल दोनों आपस में भाई हैं, इनकी खुर्जेवाला मोहल्ला में दुकान के साथ विक्की फैक्ट्री पर फैक्ट्री एवं ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम पर टीम स्टॉक का वेरिफिकेशन करने के लिए पहुंची। हालांकि खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी, लेकिन मौके पर जीएसटी विभाग की टीम को कागजों से अधिक स्टॉक मिला। अधिकारियों का माने तो विभिन्न धातुओं के बर्तनों पर 12 फीसदी जीएसटी अदा करना होता है, कारोबारी ग्राहक से सभी टैक्स वसूलते हैं, लेकिन विभाग को पूरा टैक्स जमा नहीं करते हैं। इस कार्रवाई में असिस्टेंट कमिश्नर अवनीश उपाध्याय, असिस्टेंट कमिश्नर राजेश धाकड़ के साथ ही विभाग के स्टेट टैक्स अधिकारी हेमंत सूर्यवंशी, राहुल भटनागर, अर्जुन सोलंकी आदि मौजूद रहे।