मन शोरूम पर जीएसटी की रेड, रात तक चली कार्रवाई
ग्वालियर। डीडी मॉल स्थित शोरूम पर जीएसटी विभाग ने बुधवार को छापामार कार्रवाई की। ज्वाइंट कमिश्नर डीएस चौहान के नेतृत्व में मॉल स्थित मन शोरूम पर विभाग के 20 से अधिक अधिकारियों की टीम दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस बल के साथ कार्रवाई करने पहुंची। दोपहर से प्रारंभ हुई यह कार्रवाई रात तक चली, लेकिन टैक्स चोरी का खुलासा नहीं हो पाया, इसके चलते आज भी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में जो स्टॉक मौके पर मिला है उसका कागजों में सत्यापन करने में टीम लगी है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो पाया कि फर्म के मालिक द्वारा कितनी टैक्स की चोरी की गई है।
जानकारी के मुताबिक कपड़े के के साथ आर्टिफिशियन ज्वेलरी का कारोबार किया जाता है। कपड़े पर 5 से 20 फीसदी तक टैक्स कारोबारियों को अदा करना होता है, विभाग के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी इस फर्म के द्वारा टैक्स में गड़बड़ की जा रही है, हालांकि इस फर्म के दो अन्य शोरूम भी होना बताए गए हैं, लेकिन टीम ने यह कार्रवाई केवल एक ही शोरूम पर की है और कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी।