गढ़ा फाटक में संचालित आरवी टेक्स फर्म में जीएसटी का छापा

गढ़ा फाटक में संचालित आरवी टेक्स फर्म में जीएसटी का छापा

जबलपुर। एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर ने गढ़ा फाटक में स्थित आरवी टेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को छापा मारा। छापा कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए। जहां साड़िया, फैब्रिक का थोक व्यापार होता है। जहां पर सर्च एडं सीजर की कार्रवाई शुरू है। ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कॅवर ने बताया कि सूचना मिली कि आरवी टेक्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म 522 बड़ी महाकाली मंदिर, गढ़ा फाटक, लार्डगंज से संचालित है। फर्म के संचालक रितेश जैन है, जो होजरी साड़ियां, फैब्रिक के क्रय विक्रय का व्यवसाय करते है। विभाग पोर्टल से किए गए बताएं अनुसार व्यावसायी के पास वर्तमान स्थिति में कोई स्टॉक नहीं होना चाहिए। जबकि वास्तव में व्यवसाय स्थल पर भरपूर स्टॉक मौजूद है। बिल जारी किए बिना ही माल की बिक्री की जा रही है।

नकद टैक्स का भुगतान बहुत कम किया जा रहा है। सूचना मिलने पर जांच दल प्रभारी अधिकारी राज्य कर अधिकारी आलोक मिश्रा, सहयोगी अधिकारी रविन्द्र सनोदिया, राज्य कर अधिकारी अरविंद खटीक, ऑडिट विंग अधिकारी संदीप घनघोरिया, ज्ञानचंद गुप्ता, कर निरीक्षक रंजीत राजपूत, योगिराज ईडपाचे कराधान ने दुकान में छापा मारा। इसके अलावा फर्म के संचालक के घर में टीम की राज्य कर अधिकारी बिन्नी धुर्वे, अमृता चौकसे, राज्य कर अधिकारी रीना खंपरिया और विनोद सिंह कार्रवाई कर रहे है। मौके से कई दस्तावेज और स्टॉक जब्त किया गया है।