आईआईएम इंदौर में हुआ जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट लेक्चर सीरीज का आयोजन

आईआईएम इंदौर में हुआ जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट लेक्चर सीरीज का आयोजन

इंदौर। आईआईएम इंदौर ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (एमईए) के तहत विकासशील देशों की अनुसंधान और सूचना प्रणाली (आरआईएस) के सहयोग से 14 अगस्त को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और वैश्विक कूटनीति के अंतर संबंध पर केंद्रित था। वक्ताओं में आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु रॉय, राजदूत एल. सावित्री और इंदौर कैंसर फाउंडेशन के डॉ. दिगपाल धारकर थे, जिन्होंने इस ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम के दौरान अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा की। अपने भाषण में प्रो. हिमांशु रॉय ने उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन है, बल्कि वैश्विक प्रगति के लिए उत्प्रेरक भी है। प्रो. रॉय ने दुनियाभर के समाजों के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों से निबटने में शिक्षा जगत, उद्योग और नीति निर्माताओं के बीच सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने उल्लेख किया कि आईआईएम इंदौर का दृष्टिकोण जी-20 मिशन के अनुरूप है। शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जी-20 के उद्देश्यों के अनुरूप है।